15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेविड वॉर्नर कप्तानी पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से करना चाहते हैं बात

मैदान पर बॉल के साथ छेड़छाड़ मामले में ऑस्ट्रेलिया ने अपने कुछ खिलाड़ियों पर कुछ प्रतिबंध लगाये थे. यह मामला 2018 का है. उनमें डेविड वॉर्नर भी शामिल हैं. वॉर्नर पर कप्तानी के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा है. हालांकि उनका मानना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उनसे बात कर प्रतिबंध हटा देनी चाहिए.

सिडनी : डेविड वॉर्नर ने रविवार को कहा कि वह उन पर लगे कप्तानी के आजीवन प्रतिबंध को हटाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बातचीत करने को तैयार हैं. दक्षिण अफ्रीका में 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के मामले के बाद तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ से कप्तानी छीन ली गयी थी और उन पर दो साल तक ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व नहीं करने का प्रतिबंध लगाया गया था.

डेविड वॉर्नर पर लगा है सबसे कड़ा प्रतिबंध

दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर को और कड़ी सजा दी गयी और उन्हें कप्तानी से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया था. वर्तमान टेस्ट कप्तान पैट कमिंस सहित कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी वॉर्नर पर लगे आजीवन प्रतिबंध को खत्म करने की अपील कर चुके हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार वॉर्नर ने कहा, इस मामले में कभी बातचीत हुई ही नहीं. मैं कई बार कह चुका हूं कि अब बोर्ड पर निर्भर है कि वह इस मामले में मुझसे बातचीत करे.

Also Read: SL vs AUS: डेविड वॉर्नर ने शानदार मेजबानी के लिए श्रीलंका को कहा शुक्रिया, आर्थिक संकट से जूझ रहा है देश
बोर्ड से बात करना चाहते हैं वॉर्नर

उन्होंने कहा कि बोर्ड अपने दरवाजे खोले और तब मैं उनके साथ बैठकर इस मामले पर बातचीत कर सकता हूं. वॉर्नर, स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ के मामले में उनकी भूमिका को लेकर कुछ समय के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से प्रतिबंधित कर दिया गया था. वॉर्नर और स्मिथ पर एक साल का प्रतिबंध लगा था जबकि बैनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया था.

डेविड वॉर्नर का करियर

डेविड वॉर्नर के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने टीम के लिए अब तक 96 टेस्ट मैच में 7817 रन बनाये हैं. उन्होंने टेस्ट में 24 शतक और दो दोहरे शतक लगाये हैं. उन्होंने 133 वनडे इंटरनेशनल में अपने देश के लिए 5610 रन बनाये हैं. वनउे में वॉर्नर ने नाम 18 शतक और 24 अर्धशतक हैं. टी-20 में उन्होंने 91 मुकाबलों में 2684 रन बनाये हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने एक शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं.

Also Read: IPL 2022: आउट होकर भी नॉट आउट रहे डेविड वॉर्नर, युजवेंद्र चहल रह गये हैरान, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें