पटना. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के विभिन्न कार्यालयों में भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. ये भर्ती असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों (EPFO Recruitment 2022) के लिए हो रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती को लेकर परीक्षार्थियों के लिए जरूरी सूचना है. ये भर्ती डेपुटेशन बेसिस पर हो रही है और इसके जरिए कुल 19 रिक्त पद भरे जाएंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 सितंबर है. उम्मीदवारों को पहले आवेदन प्रक्रिया करना जरूरी है. आखिरी तारीख से पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें क्योंकि आखिरी समय में वेबसाइट पर ट्रैफिक लोड बढ़ सकता है, जिसकी वजह से आवेदन करने में समस्या आ सकती है. आयुसीमा की बात करें तो आवेदक की आयु 56 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
आवेदन करने के लिए परीक्षार्थियों को EPFO, प्रधान कार्यालय, श्री मोहित कुमार शेखर, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त (एचआरएम), भविष्य निधि भवन, 14 भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली 110066 को आवेदन भेजना होगा. बता दें कि ये भर्ती असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों के लिए हो रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.