13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में सर्प दंश से दो सहेलियों की हुई मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान

गया (Gaya news) में दो सहेलियों को अहले सुबह जहरिले सांप ने काट लिया. सर्प दंश के बाद दोनों की हालत गंभीर हो गई. घटना के बाद परिजनों ने इलाज कराने के बजाय दोनों को झांड़-फूंक कराने के लिए ले गए. उपचार में देरी के चलते दोनों की जान चली गई.

गया के प्रखंड की दुगुल पंचायत के सलुपुरा में घटी एक हृदय विदारक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया. यहां विषैले सांप के काटने से दो किशोरियों की मौत हो गयी. घटना शनिवार की रात की है, लेकिन दोनों की मौत रविवार की सुबह हुई. मृतकों में सौदागर रिकियासन की 10 वर्षीय पुत्री अनिता कुमारी और जयसंत रिकियासन की 15 वर्षीय पुत्र सियामनी कुमारी के रूप में हुई है.

झाड़-फूंक के चक्कर में गई गांव

जानकारी के अनुसार, सौदागर और जयसंत का घर एक-दूसरे से सटे हुए है. दोनों की बेटी अनिता व सियामनी सहेली थी. अधिकांश समय दोनों का साथ में ही बितता था. शनिवार की रात दोनों एक ही साथ घर में सोई हुई थी. अचानक एक विषैला सांप झाड़ियों से होकर घर में घुसा और दोनों को काट लिया. रात्रि में उन्हें जरा भी आभास नहीं हुआ. सुबह दोनों ने परिजनों को बताया कि उन्हें किसी जीव ने काट लिया है. हालांकि, कुछ ही क्षण बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों के साथ-साथ गांव वाले सकते में आ गये. आनन-फानन में उन्हें इलाज के बजाय किसी जगह पर झाड़ फूंक कराने के लिये ले जाया जाने लगा. पता चला कि कुछ ही क्षण में एक-एक कर दोनों की मौत हो गयी.

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

इस घटना के बाद परिजनों के चीत्कार से गांव का कोना-कोना दहल उठा. गांव वालों को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था. बाद में उन्हें पता चला कि सांप के काटने से दोनों बच्चियों की मौत हुई है. अंतत: दोनों का गांव वालों ने दाह-संस्कार कर दिया. घटना की सूचना पर जिला पार्षद प्रदीप कुमार चौरसिया ने पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें