पटना में बारिश का दौर जारी है. आज तेज हवा के साथ करीब दो घंटे से अधिक देर तक बारिश हुई है. फिलहाल हल्की बारिश जारी है. वहीं, आसमान में घनघोर बादल छाये हुए है. पटना में अगले 24 घंटे में तेज हवा के साथ भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना समेत 20 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. इधर, बक्सर, भोजपुर और पटना में गंगा नदी भी उफान पर है. गंगा का पानी खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है. बिहार में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार, शनिवार और रविवार को हुई बारिश के बाद पटना में लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
बिहार में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधान व सतर्क रहने की अपील की है. रविवार को पटना सहित बक्सर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, सुपौल, किशनगंज, भागलपुर, अररिया, बांका और जमुई जिले में तेज बारिश के साथ वज्रपात होने के आसार है.
Also Read: बक्सर में बाढ़ का खतरा, चेतावनी बिंदु तक पहुंचा गंगा का जलस्तर, तटवर्ती गांवों में बढ़ी बेचैनी
बिहार में पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के बाद थोड़ी किसानों को राहत जरूर मिली है. फिलहाल किसान अच्छी बारिश की उम्मीद लगा रहे हैं. बारिश के बाद बिहार के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है. बतादें कि बिहार सूखे की मार झेल रहा है. इस मानसूनी सीजन में कम बारिश होने के कारण राज्य में सूखे का संकट गहराता जा रहा है. किसान धान की फसल को लेकर काफी चिंतित है. कम बारिश होने के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.