Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दरोगा जी अपनी बुलेट की नंबर प्लेट पर नंबर के बजाय जाति लिखवाकर टहल रहे हैं. उनकी बुलेट की नंबर प्लेट पर बड़े-बड़े शब्दों में ‘जाट बलवान, जय भगवान’ लिखा है. यह दरोगा जी शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोहाड़ापीर से गुजर रहे थे. इसी दौरान दुकानदारों और राहगीरों की नजर पड़ गई, जो कुछ ही देर में चर्चा का विषय बन गई.
इसके बाद कुछ लोगों ने बरेली पुलिस, बरेली ट्रेफिक पुलिस, यूपी पुलिस, सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर पर फोटो के साथ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. इसके बाद बरेली पुलिस एक्शन में आ गई. बरेली पुलिस ने ट्विटर पर निश्चित कार्रवाई की बात लिखकर दरोगा की बुलेट की तलाश शुरू कर दी है. मगर कानून के रखवालों के ही कानून तोड़ने से सोशल मीडिया पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
Also Read: बरेली में पंचायत में बहू ने चलाया डंडा, घायल ससुर की मौत, पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्टशहर के एकांश सक्सेना ने ट्विटर पर दरोगा जी के बुलेट चलाने के दौरान फोटो के साथ शिकायत की. इसमें लिखा है, यह फोटो कोहाड़ापीर, बरेली का है. महोदय आम लोगों का आप लोग चालान तो बहुत अच्छे से करना जानते हैं, पर क्या आप इन दरोगा साहब का चालान भी करेंगे? नंबर प्लेट पर जातिवाद शब्द लिखा है एवं कोई भी नंबर नहीं? बरेली पुलिस ने ट्विटर पर निश्चित रूप से कार्रवाई होने का आश्वासन दिया.
इसके कुछ देर बाद ही कपिल चौहान राजपूत ने ट्विटर पर लिखा, आम जनता के लिए ही बनें हैं यातायात नियम! यह फोटो कोहाड़ापीर, बरेली का है. महोदय, क्या आप इन दरोगा साहब का चालान भी करेंगे, जिसकी नंबर प्लेट पर जातिवाद शब्द लिखें हैं एवं कोई भी नंबर नहीं? पुलिस ने इनको भी ट्विटर पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. पुलिस ट्विटर पर शिकायत के बाद दरोगा और उनकी बुलेट की तलाश में जुट गई है. इसके बाद कार्रवाई भी होना तय है.
Also Read: Bareilly News: हत्या से एक दिन पहले राजीव गांधी ने बरेली में की थी जनसभा, लोगों से किया था ये वादारिपोर्ट : मुहम्मद साजिद