मनोज लाल, रांची
Ranchi News: सिरमटोली फ्लाइओवर के लिए सरकार 33 रैयतों से 2.302 एकड़ जमीन लेगी. भू-अर्जन के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है. साथ ही रैयतों को नोटिस भी दी जायेगी. इसके बाद रैयत उक्त जमीन की खरीद-बिक्री नहीं करेंगे. जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रारंभिक अधिसूचना के मुताबिक, रैयत 60 दिनों में अपनी जमीन के संबंध में किसी भी तरह की आपत्ति जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के समक्ष दर्ज करा सकेंगे.
यहां से ली जाएगी जमीन
जानकारी के अनुसार, योजना के लिए मौजा सिरम में 0.555 एकड़, मौजा डोरंडा में 1.06 एकड़ और मौजा कडरु में 0.687 एकड़ जमीन लेनी है. इस तरह शहर और अरगोड़ा अंचल की जमीन ली जायेगी. इन तीनों मौजा के अंतर्गत वार्ड संख्या 14, 15, 44 और 45, थाना संख्या 210, 223 और 208 की जमीन ली जा रही है. मौजा सिरम में केंद्रीय सरना समिति की भी कुछ जमीन ली जायेगी.
इनकी ली जाएगी जमीन
इसके अलावा शोशिला, लुशी कुजूर, राधा स्वामी सत्संग व्यास, अनुपम तिडू, निमी सोय, अग्नेय राजन तिर्की, हरविंदर कौर, सुरजीत सिंह, किरण दुलारी एक्का, सुवश कुवंर, रोहित हंस, प्रभा लकड़ा सहित तीन अज्ञात की जमीन है. वहीं, डोरंडा मौजा में रूप कुमारी देवी, मन्नू कांदू, परमा सिंह, नलिनी मुखर्जी, डोरंडा नोटरी फाइल एरिया, बाबू गंगा प्रसाद बुधिया, हीरा लाल मारवाड़ी, डॉ विधान प्रसाद मजुमदार के साथ ही पांच अज्ञात और एक गैरमजरुआ भूखंड लिया जा रहा है. कडरु मौजा में तीन भूखंड गैर मजरुआ मालिक और एक अज्ञात की जमीन ली जा रही है.
पशुपालन विभाग और जैप की जमीन भी लेगी
फ्लाइओवर निर्माण के लिए सरकारी भूखंड का भी अधिग्रहण किया जाना है. सिरमटोली चौक के आगे पशुपालन विभाग की जमीन को चिह्नित किया गया है. इसके साथ ही सरकारी बस डिपो की जमीन लेनी है. फिर राजेंद्र चौक के आगे जैप की भी जमीन ली जायेगी.
मुख्य बातें
– रैयतों को दी जायेगी नोटिस, नहीं होगी जमीन की खरीद-बिक्री
– अधिसूचना प्रकाशन के 60 दिनों में आपत्ति दर्ज करा सकेंगे रैयत
– योजना के लिए रैयतों से ली जायेगी कुल 2.302 एकड़ जमीन