13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग में गड़बड़ी का आरोप लगा अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, 24 अगस्त को आएगी सूची

शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाकर सिक्षक अभ्यर्थियों ने नगर निगम के बाहर जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों ने नियोजन के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी को कमरे में बंद कर दिया किया. साथ ही, शाम तक निगम में डटे रहे. बता दें कि 24 अगस्त को फाइनल सूची जारी कर दी जायेगी.

नगर निगम नियोजन इकाई में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने शनिवार को हंगामा किया. नियोजन प्रक्रिया के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने उसे कमरे में बंद कर दिया. कुछ देर बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को शांत कराते हुए कर्मी को बाहर निकाला. अभ्यर्थी मौके पर डीडीसी को बुलाने की मांग कर रहे थे. उप नगर आयुक्त ओसामा इब्न मंसूर ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि पूरी पारदर्शिता से चयन किया जायेगा. 24 अगस्त को फाइनल सूची जारी कर दी जायेगी.

26 अगस्त को मिला नियुक्ति पत्र

छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया काउंसलिंग के बाद हाइकोर्ट के आदेश पर फरवरी में स्थगित कर दी गयी थी. अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने आदेश जारी किया, तो विभाग ने फिर से 2017 के बाद एसटीइटी पास करने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन लिया. अब 26 अगस्त को चयन की प्रक्रिया पूरी करते हुए नियुक्ति पत्र वितरित करने का शेड्यूल जारी किया गया है, जिसके अनुसार शनिवार को नगर निगम में काउंसलिंग की तिथि तय थी.

रजिस्टर पर 80 अभ्यर्थियों का कराया हस्ताक्षर

नियोजन इकाई की ओर से कोर्ट के आदेश के आलोक में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी थी. अभ्यर्थी पहुंचे तो रजिस्टर पर उनका हस्ताक्षर लेकर कहा गया कि अगले हफ्ते फाइनल सूची बनेगी. रजिस्टर पर 80 अभ्यर्थियों का हस्ताक्षर कराया गया था. इस पर गड़बड़ी की आशंका जताते हुए अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. उनका कहना था कि फरवरी में जिनकी काउंसलिंग हुई है, उनके साथ ही जोड़ कर फाइनल सूची तैयार करनी है. जबकि यहां नियोजन इकाई द्वारा कुछ भी स्पष्ट नहीं किया जा रहा है.

विभाग को नहीं दी कोई जानकारी

नगर निगम नियोजन इकाई में चयन प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में हैं. यहां तक कि विभाग को भी किसी तरह की जानकारी नहीं दी जा रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि कई अभ्यर्थियों ने शिकायत की है, लेकिन नियोजन इकाई की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है. अनुमोदन के बाद अंतिम मेधा सूची एनआइसी के पोर्टल पर अपलोड करनी थी, लेकिन नगर निगम से नहीं की गयी है. विभाग की ओर से जो निर्देश था, उससे नियोजन इकाई को अवगत करा दिया गया है.

गड़बड़ी हुई तो संघ करेगा आंदोलन

गड़बड़ी की आशंका जताते हुए अभ्यर्थियों ने शिक्षक प्रतिनिधियों को सूचना दी, तो कई शिक्षक नेता भी पहुंच गये. टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के कई पदाधिकारी जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में पहुंचे और संबंधित कर्मियों से जानकारी मांगी. कुछ भी स्पष्ट नहीं होने पर वे प्रभारी नगर आयुक्त सह डीडीसी को बुलाने की मांग पर अड़ गये. मृत्युंजय कुमार ने बताया कि नियोजन में गड़बड़ी हुई तो संघ आंदोलन करेगा. कहा कि उप नगर आयुक्त ने पूरी पारदर्शिता से अंतिम सूची तैयार करने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें