23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील मोदी लालू यादव पर मेहरबान,ट्वीट कर लिखा-‘लालू परिवार के नाम अपनी संपत्ति लिख देंगे’जानें पूरा मामला

रामानंद यादव के आरोप के बाद सुशील मोदी ने ट्वीट कर जवाब दिया है. सुशील मोदी ने लिखा है कि "पटना का खेतान मार्केट लालूजी की कृपा से 1995 में तैयार हुआ. लोदीपुर का मॉल किसका है मुझे पता नहीं. ये दोनों संपत्ति यदि मेरी या मेरे परिवार की है तो आज ही मैं लालू परिवार को गिफ्ट करने के लिए तैयार हूं.

पटना. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जदयू और बीजेपी के नेता लगातार एक- दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव (Ramanand Yadav) ने शुक्रवार को सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाकर उनकी संपत्ति की जांच करने की बात कही थी. इस पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट कर पलटवार किया है.

आरोप- प्रत्यारोप जारी 

शुक्रवार को रामानंद यादव ने यह बयान दिया था कि सुशील कुमार मोदी कह रहे हैं कि मैं बाहुबली हूं, लेकिन सुशील मोदी से ज्यादा बाहुबली कोई नहीं है. मंत्री ने आरोप लगाया था कि डिप्टी सीएम रहते सुशील कुमार मोदी ने पटना की लोदीपुर और खेतान मार्केट की जमीन पर कब्जा किया. रामानंद यादव ने कहा कि इससे सुशील कुमार मोदी की हनक का पता चलता है.

सुशील मोदी ने किया पलटवार

वहीं, रामानंद यादव के आरोप के बाद सुशील मोदी ने ट्वीट कर जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है कि “पटना का खेतान मार्केट लालूजी की कृपा से 1995 में तैयार हुआ. लोदीपुर का मॉल किसका है मुझे पता नहीं. ये दोनों संपत्ति यदि मेरी या मेरे परिवार की है तो आज ही मैं लालू परिवार को गिफ्ट करने के लिए तैयार हूं. झूठा आरोप लगाने वालों पर मानहानि का मुकदमा करूंगा.”


मंत्री रामानंद यादव ने लगाए थे आरोप

बता दें कि रामानंद यादव ने यह भी कहा था कि केस किस नेता पर नहीं होता है. केस तो आचार संहिता वाला भी है. शाहनवाज हुसैन पर दिल्ली हाई कोर्ट ने क्या कहा इस पर ये लोग क्यों नहीं बोलते हैं सुशील मोदी. बीजेपी से खतरनाक पार्टी कोई नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा था कि हम सुशील मोदी के साथ ही उनके भाई और भाई की पत्नी की संपत्ति की जांच कराएंगे. क्रिश्चियन की जिस जमीन पर कब्जा किया गया पहले उसमें लड़कियों के लिए टीचर ट्रेनिंग का स्कूल था. लड़कियां पढ़ती थीं, जिसको इन्होंने बर्बाद किया. सुशील कुमार मोदी के भाई, दूसरा उनके समाज का खेतान मार्केट की जांच कराऊंगा. गलत कमाई का पैसा इन्होंने अपने बिल्डर भाई में लगाया है. इसकी मैं जांच कराऊंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें