14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरनगर में दलित युवक की जूतों से पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन

ताजपुर के ग्राम प्रधान शक्ति मोहन गुर्जर और रेता नगला ग्राम के पूर्व प्रधान गजे सिंह ने दलित युवक दिनेश कुमार को जूतों से पीटा और उसे जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया है.

मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान और पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा एक दलित युवक की कथित रूप से जूतों से पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, ताजपुर के ग्राम प्रधान शक्ति मोहन गुर्जर और रेता नगला ग्राम के पूर्व प्रधान गजे सिंह ने दलित युवक दिनेश कुमार को जूतों से पीटा और उसे जान से मारने की धमकी दी.

आरपियों पर मामला दर्ज

पुलिस अधीक्षक (नगर) अर्पित विजयवर्गीय ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने ताजपुर के ग्राम प्रधान शक्ति मोहन गुर्जर और ग्राम रेता नगला के पूर्व ग्राम प्रधान गजे सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं (323, 504, 506) और अनुसूचित जाति, जनजाति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. उन्‍होंने बताया कि इस संबंध में ग्राम प्रधान शक्ति मोहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.

घर बुलाकर जूतों से की पिटाई

अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद उक्त कदम उठाया गया है जिसमें दोनों आरोपी दलित युवक को जूतों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस को मिली तहरीर के अनुसार, पीड़ित दलित युवक दिनेश को पिछले दिनों दोनों आरोपियों ने बुलाया और जूतों से उसकी पिटाई करने के बाद उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. एक दलित द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट की गई कुछ टिप्पणी के लिए उसे गालियां भी दीं.

Also Read: मुजफ्फरपुर में मामूली कहासूनी के बाद पुलिस ने युवक की बर्बरता से पिटाई की, टूटा हाथ
भीम सेना ने थाने के बाहर दिया धरना

दलित युवक की पिटाई के विरोध में आक्रोशित भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने छापर पुलिस थाने के बाहर धरना दिया. दलितों ने इस घटना का विरोध किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें