नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (National Family Health Survey) के सर्वे से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. सर्वे में दावा किया गया है कि देश के 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं के अधिक सेक्स पार्टनर हैं.
पुरुषों को लेकर भी बड़ा खुलासा
NFHS डेटा के अनुसार पुरुषों को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. डेटा के अनुसार पुरुष अपनी पत्नी या प्रेमिका के अलावा किसी अन्य महिला के साथ यौन संबंध बनाना अधिक पसंद करते हैं. आंकड़ों के अनुसार 4 प्रतिशत पुरुष गैर महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाये. जबकि महिलाओं में यह आंकड़ा केवल 0.5 फीसदी ही सामने आया.
राजस्थान में महिलाओं के सेक्स पार्टनर सबसे अधिक, 11 राज्यों में कौन-कौन शामिल
नेशनल फैमिली हेल्थ ने जो सर्वे कराया है, उसके अनुसार देश के जिन 11 राज्यों में महिलाओं के सेक्स पार्टनर सबसे अधिक हैं, उसमें राजस्थान सबसे आगे है. डेटा के अनुसार राजस्थान में प्रत्येक 100 में से दो पुरुष और 100 में से औसतन 3 महिलाओं के एक से अधिक सेक्स पार्टनर हैं. 11 राज्यों मे, जहां महिलाओं के एक से अधिक सेक्स पार्टनर हैं, उसमें राजस्थान के अलावा हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, असम, केरल, लक्षद्वीप, पुडुचेरी और तमिलनाडु शामिल हैं.
शहर की तुलना में ग्रामीण महिलाओं के सेक्स पार्टनर अधिक
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार शहर की तुलना में ग्रामीण मिहलाओं के अधिक सेक्स पार्टनर होते हैं. NFHS डेटा की मानें तो शहर की 1.5 प्रतिशत महिलाओं के सेक्स पार्टनर होते हैं., जबकि ग्रामीण महिलाओं में यह आंकड़ा बढ़कर 1.8 प्रतिशत हो जाता है.
NFHS ने सर्वे में 2.1 लाख लोगों को किया शामिल
NFHS ने जो सर्वे किया है, उसमें कुल 2.1 लाख लोग शामिल हुए. जिसमें पुरुष और महिलाओं की संख्या को अलग-अलग देखा जाए, तो सर्वे में 1.1 लाख महिलायें और 1 लाख पुरुष शामिल हुए. 2019-21 के दौरान किए गए राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 में देश के 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के 707 जिलों का सर्वेक्षण किया गया.