22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Name Personality Traits: रोमांटिक मिजाज के मालिक होते हैं ‘क’ नाम के अक्षर वाले लोग

Name Personality Traits: अंक ज्योतिष के अनुसार 'क' अक्षर से जिसका नाम प्रारंभ होता है वे निःसंदेह साहसी होते है 'क' नाम के व्यक्ति दृढ इच्छा शक्ति वाले होते है ये स्वाभाविक रूप से ही बहुत विनम्र और सरल होते है ऐसे व्यक्ति जागृत व्यक्तिव वाले होते है.

Name Personality Traits: सबसे पहले ये जान लेते है की ‘क’ अक्षर को अंक शास्त्र में अंक 2 के बराबर माना जाता है यह अंक ऐसे व्यक्तिव को दर्शाते है जो जीवन में किसी भी सीमा तक जा सकता है ये प्रभावशाली व्यक्तिव के धनि होते है क अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला का 11वा अक्षर है.

अंक ज्योतिष के अनुसार ‘क’ अक्षर से जिसका नाम प्रारंभ होता है वे निःसंदेह साहसी होते है ‘क’ नाम के व्यक्ति दृढ इच्छा शक्ति वाले होते है ये स्वाभाविक रूप से ही बहुत विनम्र और सरल होते है ऐसे व्यक्ति जागृत व्यक्तिव वाले होते है.

‘क’ नाम वाले लोगों का स्वभाव

देखने में ये लोग काफी शांत और सरल होते हैं लेकिन स्वभाव से ये लोग मुंहफट होते हैं. इन्हें जो भी बोलना होता है, बिना सोचे समझे बोल देते हैं. फिर वो सामने वाले को बुरा लगे, चाहे भला. ये लोग जिद्दी और दयालु दोनों होते हैं. जिद्दी होने की वजह से ये लोग अपना हर काम परफेक्शन के साथ करते हैं. वहीं दयालु होने की वजह से ये लोग हर किसी के साथ काम करने में सहज रहते हैं. साथ ही सहायक भी होते हैं. यदि इनके सामने कोई मुसीबत में फंसा हो तो ये उसकी मदद जरूर करेंगे.

गहरे चिंतन करने में होते हैं माहिर

ये अक्सर गहरे चिंतिन करने की कला में माहिर माने जाते हैं. जीवन में कोई भी फैसला लेना हो तो ये अपने दिल की आवाज ही सुनते है पहली बार में इनसे बात करना आसन नही होता है यह एकांत प्रिय स्वभाव के होते है. हालाकि इनसे एक मर्तबा बात हो तो ये बहोत आकर्षित मालूम होते है सभी से बहोत मधुर स्वाभाव में बात करते है और मिलते जुलते है माना जाता है की क अक्षर से प्रारंभ होने वाले नाम के व्यक्ति अमूमन शांति स्थापित करने वाले व समस्याओं का समाधान देने में कुशल होते है. ये बात चित करने में माहिर होते है अपने शब्दों से दूसरों पर गजब की प्रभाव डालने की क्षमता रखते है. ये बाते करने में कभी नहीं थकते है.


अकेले लड़ने का साहस रखते है ‘क’ अक्षर के नाम वाले लोग

मुश्किल हालत में ये खुद के लिए मजबूती से अकेले लड़ने का साहस रखते है इन लोगो में दुसरे के साथ सामजस्य बनाते हुए शांति पूर्वक काम करने की अद्भुत क्षमता होती है क नाम के व्यक्ति करूणामय और साफ दिल के होते है ये स्वार्थी किस्म के व्यक्ति नही होते है. अंक 2 से प्रभावित होने के कारण इन्हें हमेशा खुद के प्रति सच्चा होना चाहिए क नाम के व्यक्ति दुसरो का बोहोत ख्याल रखते है ये दुसरो को साथ लेकर चलने में माहिर होते है यही कारन है की ये अधिकांस स्थितियों में किसी पार्टनरशिप में या एक समूह में रहकर बेहतर कार्य करते है.

ऐसे व्यक्ति जिन्दगी में परफेक्शन पसंद करते है यहाँ तक की छोटे छोटे चीजे जैसे की चादर बिछाना या दफ्तर में फाईलें रखना इन्हें सब कुछ जमा हुआ और व्यवस्थित अच्छा लगता है.

‘क’ नाम वालों का वैवाहिक जीवन

‘क’ नाम के व्यक्ति रोमांटिक मिजाज के मालिक होते है अपने प्यार का इजहार करना इन्हें बखूबी आता है इन्हें एक समझदार और अच्छे साथी की तलाश होती है जब तक इन्हें ऐसा साथी नही मिले तब तक ये सच्चे प्यार और रिश्ते की तलाश करते रहते है. ‘क’ नाम के व्यक्ति अपने प्रेम और वैवाहिक जीवन को बहुत गंभीरता से लेते है ये अपने साथी से झूठ बोलने या धोखा देने से परहेज करते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें