Sitapur News: सीतापुर के संदना थानाक्षेत्र में स्थित रामगढ़ डालमिया चीनी मिल में बॉयलर के पास काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई. इस दौरान तीन मजदूर गंभीर हो गए. बॉयलर से निकलने वाली जहरीली गैस की चपेट में आकर मजदूर की मौत हुई है. चीनी मिल में इतनी बड़ी घटना के बाद मिल प्रशाशन ने इसे दबाने का प्रयास किया. मजदूरों को पास के अस्पताल में न ले जाकर दूसरी जगह ले गए.
दरअसल, चीनी मिल में लगे बॉयलर की सफाई का काम ठेके पर कराया जाता है. क्षेत्र के महसुई निवासी राजकुमार (35 वर्ष) चीनी मिल में ठेके पर काम करता था. मिल में बॉयलर जमीन के अंदर लगाया गया है. इसकी सफाई करने के लिए शुक्रवार रात करीब 9 बजे राजकुमार बॉयलर के पास गया था. अचानक बॉयलर खोलने पर वह जहरीली गैस की चपेट में आ गया. हालत बिगड़ने पर गांव के ही रहने वाले काडा, रामखेलावन और दीपक उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े. वे तीनों भी गैस की चपेट में आ गए. आनन-फानन में राजकुमार समेत तीनों लोगों को खैराबाद अस्पताल लाया गया. जहां राजकुमार को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, अन्य तीनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया.
Also Read: Earthquake in UP: लखनऊ समेत कई जिलों में भूकंप, बहराइच था केंद्र, 5.2 तीव्रता से लगे झटके