21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार आज इन जिलों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण, सूखाग्रस्त क्षेत्रों का लेंगे जायजा

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार का आज शनिवार को मुंगेर, लखीसराय और जमुई जिले का हवाई सर्वेक्षण प्रस्तावित है. एक दिन पहले शुक्रवार को सीएम ने जहानाबाद, गया और औरंगाबाद जिले में सूखे की स्थिति का जायजा लिया था.

बिहार इस समय सूखा की मार झेल रहा है. अगस्त महीने में भी बारिश नहीं होने के कारण किसान चिंतित है. बिहार में धान की रोपनी न के बराबर हुई है. राज्य में सूखे का संकट के बीच सीएम नीतीश कुमार आज दूसरे दिन हवाई सर्वेक्षण करेंगे. सीएम नीतीश कुमार का आज शनिवार को मुंगेर, लखीसराय और जमुई जिले का हवाई सर्वेक्षण प्रस्तावित है. एक दिन पहले शुक्रवार को सीएम ने जहानाबाद, गया और औरंगाबाद जिले में सूखे की स्थिति का जायजा लिया था. हालांकि मौसम खराब होने के कारण गया में सीएम के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार आज हेलिकॉप्टर से मुंगेर, लखीसराय और जमुई में सूखाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी कर ली गयी है. सीएक का हेलीकॉप्टर को मुंगेर एयरपोर्ट पर उतारा जाएगा. इस दौरान डीएम और एसपी ने एयरपोर्ट का जायजा लिया.

Also Read: गया में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत, बच्ची की स्थिति गंभीर, वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी
बिहार में सामान्य से कम हुई बारिश

बिहार में मानसून सीजन का तीन महीना बीत गया. बारिश का आकड़ा सामान्य से करीज 60 फीसदी कम है. ऐसे में बिहार के कई जिलों में सूखे के हालात पैदा हो गये हैं. बारिश कम होने के कारण नदी-नालों और नहरों में पर्याप्त पानी नहीं है. इससे बिहार में धान समेत खरीफ की फसल प्रभावित हुई. किसानों को अपने खेतों में सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है. बिहार के अधिकतर जगहों पर धान की रोपनी नहीं हो पाई है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने किसानों को राहत देने के लिए हवाई सर्वेक्षण कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें