राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार द्वारा दाउदनगर की पूर्व सीओ स्नेह लता देवी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई संचालित की गई है. मिली जानकारी के अनुसार सरकार के संयुक्त सचिव कंचन कपूर के हस्ताक्षर से जारी संकल्प में दाउदनगर के पूर्व सीओ स्नेह लता देवी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई संचालित करने का आदेश सरकार द्वारा जारी किया गया है.वे वर्तमान में पुर्णिया के बड़हरा कोठी की सीओ हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, समाहर्ता औरंगाबाद द्वारा पांच अप्रैल 2021 को प्रेषित आरोप पत्र में उन पर कार्यालय में ससमय उपस्थित नहीं होने, कार्यालय कर्मी पर नियंत्रण नहीं होने, दाखिल खारिज को अकारण स्वीकृत करने, भूमि सुधार उप समाहर्ता के न्यायालय में दाखिल- खारिज से संबंधित अभिलेख ससमय उपलब्ध नहीं कराने ,जन शिकायत से प्राप्त परिवादों पर कार्रवाई नहीं करने, वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त पत्र के निर्देश के आलोक में मांगे गए प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने के आरोप हैं.
सीओ पर अवैध तरीके से कार्यालय में व्यक्ति रखकर कार्य कराने, दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा 9 मार्च 2021 को औचक निरीक्षण के क्रम में अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा ऑनलाइन कार्यों के बदले पैसे की मांग करने, विधि व्यवस्था संधारण में आनाकानी करने जैसे प्रतिवेदित आरोपों की जांच हेतु विभागीय कार्रवाई संचालित करने का आरोप है.
Also Read: Bihar: औरंगाबाद में अवैध जमाबंदी करने के आरोप में सीओ विजय कुमार सस्पेंड, राजस्व कर्मचारी का बड़ा खुलासा
अनुशासनिक प्राधिकार के निर्णयानुसार सीओ के विरुद्ध गठित आरोप पत्र में अंकित आरोपों की जांच हेतु बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के प्रावधानों के तहत विभागीय कार्रवाई संचालित की गई है. विभागीय कार्रवाई के संचालन हेतु औरंगाबाद के अपर समाहर्ता को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
सीओ स्नेहलता देवी को निर्देश दिया गया है कि वे बचाव के संबंध में अपना पक्ष रखने हेतु संचालन पदाधिकारी की अनुमति से उनके समक्ष स्वयं उपस्थित होंगी. सूत्रों ने बताया कि स्नेहलता देवी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही का आदेश 16 अगस्त को जारी किया गया है. वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर स्नेह लता देवी ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.
Posted By: Thakur Shaktilochan