अदीस अबाबा: दक्षिण अफ्रीका के इथोपिया में एक विमान पर सवार यात्रियों जान उस समय हाथ में आ गई, जब 37,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे इथोपियन एयरलाइन विमान के पायलट सो गए. यह वाकिया तब सामने आया, जब सूडान खार्तूम से एक विमान इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा जा रही है. लैंडिंग से ठीक पहले विमान के पायलट गहरी नींद सो गए. आलम यह कि विमान के पायलटों की सोने की वजह से विमान की अदीस अबाबा में लैंडिंग नहीं हो सकी. मामले का खुलासा तब हुआ, जब अदीस अबाबा पहुंचने पर विमान की गति धीमी नहीं हुई. इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने पायलटों को संदेश भेजना शुरू कर दिया, लेकिन गहरी नींद की वजह से पायलट उसका जवाब नहीं दे पाए.
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले की जांच के दौरान पता चला कि विमान के दोनों पायलट 37,000 फीट की ऊंचाई पर सो गए थे. बोईंग 737 विमान ऑटोपायलट सिस्टम की मदद से उड़ान भरता रहा. इस दौरान एटीसी ने कई बार विमान के पायलटों से संपर्क करने की कोशिश की पर उनसे बात नहीं हो सकी. रिपोर्ट में बताया गया है कि जब विमान अदीस अबाबा के रनवे के ऊपर से चला गया, तब ऑटोपायलट डिस्कनेक्ट हो गया. इसके बाद एक अलार्म बजा. इसके बाद पायलटों की नींद खुली. इसके बाद उन्होंने विमान को रनवे पर उतारने से पहले 25 मिनट विमान को इधर-उधर घुमाया. गनीमत यह रही कि इस दौरान विमान और उसमें सवार यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और विमान को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया.
दक्षिण अफ्रीका के इथोपिया में विमान में पायलटों की यह घटना सोशल मीडिया पर भी साझा की जा रही है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एविएशन एनालिस्ट एलेक्स माचेरस ने भी इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है. उन्होंने इस घटना के लिए पायलटों की थकान को इस घटना के लिए जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि इसी तरह की एक घटना मई महीने में भी समाने आई थी, जब न्यूयॉर्क से रोम की उड़ान के दौरान दो पायलट सो गए थे. उस समय विमान जमीन से 38,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था.
Also Read: DGCA ने स्पाइसजेट के PIC का लाइसेंस 6 महीने के लिए किया रद्द, 1 मई को दुर्गापुर में हुई थी दुर्घटना
एविएशन एनालिस्ट एलेक्स माचेरस ने सोशल मीडिया के जरिए यह भी बताया कि पायलटों की थकान अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण और पुरानी समस्या है. वहीं पायलटों के एसोसिएशन ने पायलटों की थकान की समस्या को समझने में विमानन उद्योग की विफलता की आलोचना की है. एसोसिएशन ने इस घटना की तुलना शराबी चालक को कार की चाबियां सौंपने से की है.