17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Sports scam: धनबाद में नेशनल खेल घोटाले को लेकर सीबीआइ ने मारा छापा

सीबीआइ (पटना) की टीम ने 34 वें नेशनल गेम्स घोटाले के मामले में धनबाद में शुक्रवार को छापेमारी की. सीबीआइ ने घोटाले के केस को मैनेज करने से संबंधित आरोप के मामले में प्रभात शर्मा और संजय शर्मा के ठिकानों पर छापा मारा.

Jharkhand News: सीबीआइ (पटना) की टीम ने 34 वें नेशनल गेम्स घोटाले के मामले में धनबाद में शुक्रवार को छापेमारी की. सीबीआइ ने घोटाले के केस को मैनेज करने से संबंधित आरोप के मामले में प्रभात शर्मा और संजय शर्मा के ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान घोटाले से संबंधित दस्तावेज और कुछ डिजिटल डिवाइस जब्त किये गये. इससे पहले नेशनल गेम्स घोटाले में झारखंड, दिल्ली और कोलकाता के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है. सीबीआइ ने घोटाले के इस मामले में अधिवक्ता आरके आनंद के दिल्ली स्थित घर पर भी छापा मारा था. हालांकि छापामारी के समय वह देश से बाहर थे.

यह भी जानें

यहां बता दें कि प्रभात कुमार शर्मा ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव हैं. वह पिछले कई दशकों से ताइक्वांडो फेडरेशन से जुड़े हुए हैं. उनके छोटे भाई संजय कुमार शर्मा झारखंड ताइक्वांडो फेडरेशन के महासचिव हैं. वर्ष 2011 में हुए 34वें नेशनल गेम्स के दौरान प्रभात कुमार शर्मा जेनरल बॉडी के मेंबर थे. इस दौरान सभी खेल संघ के महासचिवों व वरीय पदाधिकारियों को मेंबर बनाया गया था. पहली बार सीबीआइ नेशनल गेम्स घोटाला को लेकर शर्मा बंधु के घर पहुंची.

Also Read: पारा शिक्षकों को हुए भुगतान की शिक्षा सचिव ने मांगी रिपोर्ट

हाइकोर्ट ने सीबीआइ को दिया है जांच का जिम्मा

सीबीआइ से पहले घोटाले की जांच निगरानी कर रही थी. लेकिन हाइकोर्ट ने जांच की जिम्मेदारी सीबीआइ को सौंप दी. सीबीआइ ने नेशनल गेम्स घोटाले की जांच में सुप्रीम कोर्ट के वकील आरके आनंद, राज्य के तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की, एसएम हाशमी और एम पाठक को नामजद अभियुक्त बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें