Janmashtami 2022: रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी, बाल गोपाल प्रतियोगिता व झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 1 महीने से 12 वर्ष तक के बालक राधा कृष्ण बनकर आये थे. अनिरुद्ध कुमार को प्रथम पुरस्कार दिया गया. यहां समारोह देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ थी. सांसद संजय सेठ व विधायक सीपी सिंह सेत अन्य ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया.
नाग राज की झांकी आकर्षण का केंद्र
आयोजन स्थल के समीप नाग राज की निर्जीव झांकी आकर्षण का केंद्र था. अध्यक्ष मुकेश काबरा ने श्री कृष्ण के भक्तों का स्वागत किया. जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर बाल गोपाल प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय पुरस्कार का वितरण किया गया. विशेष पुरस्कार- देवांश जायसवाल उम्र 9 महीना, प्रथम पुरस्कार -अनिरुद्ध कुमार उम्र 4 साल, द्वितीय पुरस्कार- आरुषि कुमारी उम्र 7 साल, तृतीय पुरस्कार- आरव कुमार उम्र 4 साल एवं सांत्वना पुरस्कार हर्षिका को मिला. इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर कन्हैया इवेंट के द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गयी.
Also Read: झारखंड के विश्व प्रसिद्ध कन्हैयास्थान नाट्यशाला ISKCON Temple में जन्माष्टमी का उल्लास
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर अध्यक्ष मुकेश काबरा, महासचिव जवाहर तनेजा,रमेंद्र कुमार, पूनम आनंद, मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत व संजय पोद्दार,संजय जायसवाल, राम बांगड़, राज वर्मा, भीष्म सिंह,ललन श्रीवास्तव,मनोज तिवारी,नीरज चौधरी,कंवलजीत सिंह संटी, सतेंद्र सिंह, मुकेश मुक्ता, रविंद्र मोदी,अशोक पुरोहित, संतोष सेठ सहित रांची की धार्मिक व सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी समर्पण शाखा ,जैन समाज, श्री महेशवरी सभा ,श्री ब्राह्मण सभा ,श्री अग्रवाल सभा, श्री मारवाड़ी सहायक समिति, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन ,श्री श्याम मंडल ,श्री श्याम मित्र मंडल, श्री हनुमान मंडल, पंजाबी हिंदू बिरादरी, मेन रोड दुकानदार समिति, लालपुर दुकानदार समिति, FJCCI, झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ, नागरमल मोदी सेवा सदन सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Also Read: कृष्ण जन्माष्टमी पर सड़कों का शिलान्यास कर बोले CM हेमंत सोरेन, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
Posted By : Guru Swarup Mishra