Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल ( RJD) के प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने अलग-अलग अंदाज के लिए जाने जाते है. तेजप्रताप यादव का अपना अलग है स्वैग है. जिसके कारण वे हमेशा सुर्खियो में रहते हैं. तेज प्रताप यादव कभी भगवान शिव के रूप में तपस्या करते हुए तो कभी भगवान श्रीकृष्ण की तरह बांसुरी बजाते हुए दिखते हैं.
तेजप्रताप यादव अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. बिहार में नई सरकार की गठन के बाद नीतीश कुमार ने तेजप्रताप यादव को वन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है. तेजप्रताप यादव को प्राकृति से असीम प्रेम है. शायद यही वजह है कि तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई को वन मंत्रालय का मंत्री बनाया है. मौका जब कृष्ण जन्माष्टमी का है तो आज की इस स्टोरी में हम आपको उनसे जुड़े कुछ खास बाते बताने जा रहे है.
तेजप्रताप यादव अपने बेबाक अलहदे बयानों के जरिए सुर्खियों में रहते हैं. आज बिहार में तेज प्रताप यादव एक बड़े ओहदे पर हैं, लेकिन शायद ये बात बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि तेज प्रताप यादव फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने दो भोजपुरी फिल्मों में धांसू किरदार निभाएं हैं.
बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘अपहरण उद्योग’ में तेज प्रताप यादव मुख्यमंत्री का किरदार निभा चुके हैं. दरअसल इस फिल्म में एक बच्चे की किडनैपिंग हो जाती है। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हैं। इसी बीच तेज प्रताप मुख्यमंत्री की भूमिका में सामने आकर बिहार में अपराध की रोकथाम को लेकर बात करते नजर आए थे. इस फिल्म की शूटिंग राजगीर और पटना में हुई थी. अपहरण उद्योग फिल्म में तेजप्रताप यादव के अलावा भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक छोटू छलिया, अभिनेता वीरेंद्र कुमार, किशन चौधरी, अभिनेत्री दीक्षा चौधरी, संगीता व पिंकी सिंहा के अलावा अन्य कलाकार भी शामिल थी.
भोजपुरी फिल्म ‘अपहरण उद्योग’ के बाद तेजप्रताप यादव की एक और फिल्म की चर्चा तेज हुई थी, जिसका नाम है रूद्र: द अवतार. इस फिल्म के पोस्टर में वह काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए थे. रूद्र: द अवतार फिल्म का पोस्टर तेज प्रताप ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया था. जिसमें वह हीरो की तरह मुख्य भूमिका में नजर आए थे. पोस्टर के बाएं तरफ तेज प्रताप का बड़ा सा कट आउट था, जिसमें उन्होंने नीला चश्मा लगाया हुआ था.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बेटे तेज प्रताप यादव का जन्म 16 अप्रैल साल 1987 को गोपालगंज में हुआ था. तेज प्रताप 8 भाई-बहन हैं. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है. जबकि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ने केवल 9वीं तक की पढ़ाई की है.