Maharashtra: महाराष्ट्र में एक व्यक्ति ने व्यस्त मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पार करने के लिए बनाए गए एक फुट ओवरब्रिज के ऊपर अपने ऑटोरिक्शा को चलाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ऑटो चालक को पकड़ने के प्रयास में जुटी है. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के अधिकारी ने कहा कि वीडियो देखने से प्रतीत होता है कि यह घटना महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में हुई है और चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि हम और जानकारी के लिए वीडियो का अध्ययन कर रहे हैं. ड्राइवर ने फुट ओवरब्रिज पर अपने ऑटोरिक्शा को चलाने के लिए रैंप का इस्तेमाल किया.
Bas yahi dekhna baaki tha! https://t.co/wuAZvBy5fh
— Roads of Mumbai (@RoadsOfMumbai) August 19, 2022
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को कई लोग पसंद कर रहे हैं. हालांकि, कई इसे नापसंद भी कर रहे हैं. इनमें से कई लोगों ने इसे यातायात नियमों का खतरनाक तरीके से उल्लंघन का उदाहरण बताया है.
Also Read: पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज