13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ सालों में धनबाद के मैथन-पंचेत डैम का जलस्तर सबसे नीचे

मॉनसून की बेरुखी का असर मैथन व पंचेत डैम पर दिख रहा है. अच्छी बारिश नहीं होने के कारण आज दोनों डैम का जलस्तर आठ सालों में सबसे निचले जलस्तर पर है. स्थिति यह हो गयी है कि साल 2015 में भी इतनी खराब स्थिति नहीं थी.

मनोज रवानी

Dhanbad News: मॉनसून की बेरुखी का असर मैथन व पंचेत डैम पर दिख रहा है. अच्छी बारिश नहीं होने के कारण आज दोनों डैम का जलस्तर आठ सालों में सबसे निचले जलस्तर पर है. स्थिति यह हो गयी है कि साल 2015 में भी इतनी खराब स्थिति नहीं थी. 13 अगस्त, 2015 को मैथन का जहां 474.73 फीट जलस्तर था, वहीं पंचेत का जलस्तर 407.61 फीट रिकॉर्ड किया गया था. इस साल के आंकड़े पर गौर करें तो 11 अगस्त को मैथन का जलस्तर 456.75 फीट व पंचेत का जलस्तर 397.01 फीट रिकॉर्ड किया गया. आने वाले दिनों में अच्छी बारिश नहीं होती है तो साल 2023 में इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा. लोगों को पीने का पानी भी मुश्किल से मिल पायेगा.

2015 का असर दिखा था 2016 में

2015 में भी मैथन डैम की स्थिति अच्छी नहीं थी. इसका असर 2016 में दिखा. डैम में पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण शहरवासियों को जल संकट झेलना पड़ा था. स्थिति यह हो गयी थी कि मैथन डैम में बने इंटेकवेल तक ट्रैंच कटिंग करने के बाद भी शहर के लोगों को पानी मुश्किल से मिल रहा था. कभी दो दिन बाद, तो कभी पांच दिनों तक शहर के कई इलाकों को पानी नहीं मिल पा रहा था. इस बार के आंकड़े और भी डराने वाले हैं. डैम की स्थिति यही रही तो 2023 की शुरुआत से ही लोगों को संकट झेलना होगा.

मैथन डैम में 490 फीट तक रखा जाता है जलस्तर

मैथन डैम में 490 फीट तक पानी रखा जाता है. इससे अधिक भी बढ़ जाता है. जलस्तर बढ़ने पर शहर के लोगों को जरूरत भर पानी आसानी से मिल जाता है. 11 अगस्त को रिकॉर्ड किया गया जलस्तर 456.75 फीट ही है. जलस्तर के 10 फीट और कम हो जाने के बाद संकट शुरू हो जायेगी. वहीं पंचेत डैम का जलस्तर 440 फीट रखा जाता है. यहां पर 397.01 फीट पानी है.

मैथन डैम में औसत से 18 फीट कम पानी

मैथन डैम के जलस्तर का आकलन किया जाये तो सात सालों में औसतन 474 फीट के करीब जलस्तर रहता था. लेकिन इस साल यह आंकड़ा 456.75 फीट है. वहीं पंचेत की बात करें तो यहां सात सालों में औसतन 409 फीट जलस्तर रहा है. लेकिन इस साल सिर्फ 397.01 फीट रहा. मतलब, औसत से 12 फीट कम जलस्तर रिकॉर्ड किया गया है.

किस साल कितना फीट था जलस्तर

तिथि मैथन डैम पंचेत

11.08.2022 456.75 397.01

12.08.2021 489.96 421.35

13.08.2020 470.70 407.54

14.08.2019 468.24 401.80

16.08.2018 471.94 406.66

10.08.2017 475.09 411.38

11.08.2016 470.17 408.10

13.08.2015 474.73 407.61

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें