शरमन जोशी स्टारर फ़िल्म ‘काशी: इन सर्च ऑफ़ गंगा’ के ज़रिए फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में क़दम रखने वाले मनीष किशोर अब अपनी नई फिल्म के लिए बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर को कास्ट किया. इस फिल्म का नाम ‘मिसेज फलानी’ है, जिसकी घोषणा मनीष ने की और बताया कि उनके इस फिल्म में लीड रोल में स्वरा भास्कर होंगी, जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
इस फिल्म को लेकर मनीष ने बताया कि महिलाओं के नज़रिए से महिलाओं की समस्याओं और उनकी आकांक्षाओं को लेकर हमारे यहां कम ही फ़िल्में बनती हैं. यही वजह है कि उन्होंने 9 कहानियों वाली फ़िल्म ‘मिसेज फ़लानी’ बनाने का निश्चय किया है. फ़िल्म की सभी 9 कहानियां ना सिर्फ़ महिला प्रधान होंगी, बल्कि महिलाओं की इच्छाओं और उन इच्छाओं से जुड़ी सामाजिक वर्जनाओं के द्वंद्व को बड़े ही मार्मिक ढंग से पेश किया जाएगा.
वहीं, स्वरा ने भी इस किरदार के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की है और कहा है कि मेरे लिए एक ही फ़िल्म में 9 अलग-अलग तरह के रोल्स निभाना एक बहुत बड़ी चुनौती साबित होनेवाली है, लेकिन मैं इन सभी किरदारों को निभाने के रोमांच को अभी से महसूस कर रही हूं. फ़िल्म की सभी कहानियां आप सभी के दिलों को छू जाएगी और उम्मीद है कि मैं आप सभी को अपने हरेक किरदार से इम्प्रेस करने में सफ़ल साबित होऊंगी.
आपको बता दें कि मनीष किशोर मूलतः पटना, बिहार के निवासी हैं और आज वे फ़िल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग भूमिकाओं में एक लम्बी और अदद पारी खेलने के बाद ‘3 एरोज़ प्रोडक्शंस’ नामक प्रोडक्शन हाउस को लॉन्च किया है. इसमें उनके पार्टनर मधुकर वर्मा और सोफ़िया अग्रवाल हैं और इसी प्रोडक्शन हाउस के लॉन्च के बाद पहली फ़िल्म ‘मिसेस फ़लानी’ का निर्माण किया जा रहा है.
बात अगर मनीष किशोर की करें तो मनोरंजन की दुनिया का एक ऐसा नाम, जिन्होंने टीवी के क्षेत्र में कई सीरियलों और रिएलिटी शोज़ के लिए बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर काम किया. इनमें ‘इंडियन आयडल’ और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसे बेहद मशहूर शोज़ का भी शुमार रहा है. बतौर लेखक मनीष किशोर ने ‘सीआईडी’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे लोकप्रिय क्राइम शोज़ भी लिखे हैं.
बता दें कि एक प्रोड्यूसर और एक लेखक के तौर पर उनकी अगली फ़िल्म ‘सुस्वागतम् ख़ुशामदीद’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है, जिसमें पुलकित सम्राट और इसाबेल क़ैफ़ मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे. मनीष ने ‘3 एरोज़ प्रोडक्शंस’ के लॉन्च को लेकर कहा कि मैं हमेशा ही ऐसी फ़िल्में बनाने में विश्वास करता रहा हूं, जो मनोरंजन के संकुचित दायरे से बाहर निकलकर लोगों को सोचने पर भी मजबूर करे. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि फ़िल्मों का उद्देश्य महज़ लोगों का मनोरंजन करना नहीं, बल्कि लोगों को जागृत करना और उन्हें अपने आसपास के माहौल से परिचित कराना भी है. यही वजह है कि मैंने मधुकर वर्मा और सोफ़िया अग्रवाल के साथ मिलकर ‘3 एरोज़ प्रोडक्शंस’ की शुरुआत करने का फ़ैसला किया है.
Also Read: सलमान खान की इस तस्वीर को देख चौंके फैंस, कमेंट में लिखा- रॉकी भाई की बाइक ले आये?
मालूम हो कि मनीष को बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक रहा है. उन्होंने पटना में डॉन बास्को से पढ़ाई की और हायर एजुकेशन के लिए दिल्ली चले गए. सिंगिंग और थियेटर करना उन्हें अच्छा लगता था. इस तरह से उनका रुख फिल्म इंडस्ट्री की ओर हो गया, जहां आज उनके परिवार से भी लोग खूब नाम कमा रहे हैं. उनकी बहन दीपाली सहाय इंडियन आइडल में कांटेस्ट रह चुकी हैं, जबकि उनके बहनोई मुन्नी बदनाम हुई फेम सिंगर ऐश्वर्य निगम सारे गा मा पा के विनर रहे हैं.