14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में शराब माफियाओं ने बरसायी ताबड़तोड़ गोलियां, महिला की मौत, छह की हालत गंभीर

liquor mafia in bihar: गोपालगंज में शराब माफियाओं ने एक परिवार पर ताबड़तोड़ गोली बरसायी है. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा उठा. इस दौरान एक महिला की मौत हो गयी.

बिहार के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. गोपालगंज में शराब माफियाओं ने एक परिवार पर ताबड़तोड़ गोली बरसायी है. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा उठा. इस दौरान एक महिला की मौत हो गयी. वहीं, परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. शराब माफिया ने सिर्फ गोलियां ही नहीं चलायी, इसके साथ उसने भाला-फरसे से भी वार कर लोगों को घायल कर दिया है. यह घटना जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड गांव की बतायी जा रही है

गोली लगने से महिला की मौत

जानकारी के अनुसार शराब बेचने के विवाद में एक ही परिवार के छह लोगों पर गोलीबारी और धारदार हथियार से हमला किया गया है. इस हमले के दौरान तीन लोगों को गोली लगी है. वहीं, तीन लोग धारदार हथियार से जख्मी हो गये है. वहीं, एक महिला की गोली लगने से मौत हो गयी है. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

शराब बेचने को लेकर चली गोली

पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मृतक की पहचान शम्भू पटेल की पत्नी टुन्नी देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जमसड गांव में जेल से छूटकर आए आरोपी ने शराब बेचने को लेकर यह हमला किया है.

जेल से छूटने के बाद आरोपी ने किया हमला

सूत्रों के अनुसार कुछ माह पहले मृतका महिला के परिजनों से उसके पटीदार विद्यानंद पटेल से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी बीच पुलिस ने आरोपी विद्यानंद पटेल को शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया. जेल से छूटने के बाद आरोपी ने आज मृतका के घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान आरोपी ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली लगने से एक महिला की मौत हो गयी. वहीं, छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें