पटना : भारतीय रेल पैंसजरों के लिए एक अच्छी पहल की है. देश लगातार डिजिटल पेमेंट को लेकर आगे बढ़ रहा है. सफर के दौरान यात्री अपने पास अधिक मात्रा में नकद पैसे न रखें, तो भी डिजिटल माध्यम से भुगतान करने से उन्हें चलती ट्रेन में खाने पीने का सामान आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. East Central Railways ने बिहार की 10 ट्रेनों में डिजिटल पेमेंट का चलन शुरू किया है. डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू होने से यात्रियों को काफी लाभ मिल रहा है. अब यात्री खाने पीने का सामान लेने के बाद डिजिटल भुगतान कर सकते हैं.
देश लगातार डिजिटल पेमेंट को लेकर आगे बढ़ रहा है. सफर के दौरान यात्री अपने पास अधिक मात्रा में नकद पैसे न रखें, तो भी डिजिटल माध्यम से भुगतान करने से उन्हें चलती ट्रेन में खाने पीने का सामान आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू होने से यात्रियों को काफी लाभ मिल रहा है. अब यात्री खाने पीने का सामान लेने के बाद डिजिटल भुगतान कर सकते हैं. वेंडर की मनमानी कीमतों पर अंकुश भी लगेगा. यात्रियों ने बताया कि कुछ चुनिंदा ट्रेनों में ऑनलाइन और आफलाइन दोनों रूप से पेमेंट करने के ऑप्शन हैं. जिनके पास कैश नहीं है तो ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. इससे यात्रियों की परेशानी कम होगी.
आईआरसीटीसी के माध्यम से पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में चलने वाले 10 से अधिक ट्रेनों में डिजिटल पेमेंट की सुविधा की शुरुआत कर दी गई है. जानकारी के अनुसार सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस, रांची जनशताब्दी, पटना एर्नाकुलम, पटना कोटा, सुविधा एक्सप्रेस में डिजिटल पेमेंट शुरू कर दिया गया है. आने वाले कुछ दिनों के बाद लंबी दूरी के जितनी भी ट्रेन हैं उन सभी में डिजिटल पेमेंट की शुरुआत कर दी जाएगी.
एक ट्रेन की पैंट्री कार मैनेजर ने बताया कि डिजिटल पेमेंट से यात्रियों को भुगतान करने में सुविधा रहती है. हम ट्रेनों में लोगों को जागरूक भी करते हैं कि आप खाने पीने का सामान ऑर्डर करते हैं, तो किसी भी पेमेंट ऑप्शन में ऑनलाइन QR कोड स्कैन करके गूगल, पे टीएम, फोन पे से भुगतान कर सकते हैं. जो भी यात्री इस सुविधा को सुनते हैं तो वो खुश हो जाते हैं.
डिजिटल पेमेंट को लेकर रेल यात्री ने बताया कि इससे सभी को फायदा है. कैश की झंझट से मुक्ति मिल रही है. तथा यात्रा के दौरान अगर कहीं भी रहें तो किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है. एटीएम का भी अगर उपयोग करते हैं तो एटीएम से ₹500 निकलते हैं जिस से चेंज का समस्या होता है ऐसे में ट्रेनों में यह सुविधा शुरू किया गया है तो निश्चित तौर पर लोगों को सहूलियत मिल रहा है.