21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनीष सिसोदिया के घर सुबह-सुबह सीबीआई का छापा, बोले अरविंद केजरीवाल- CBI का स्वागत

CBI Raid : ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने लिखा कि हम सीबीआई का स्वागत करते हैं. जाँच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि CBI का स्वागत है. पूरा cooperate करेंगे.

CBI Raid/ Manish Sisodia : दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के घर शुक्रवार की सुबह सीबीआई की टीम पहुंच गई है जिसकी जानकारी खुद सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर दी. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि सीबीआई आयी है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं . लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया.

Undefined
मनीष सिसोदिया के घर सुबह-सुबह सीबीआई का छापा, बोले अरविंद केजरीवाल- cbi का स्वागत 3

अगले ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने लिखा कि हम सीबीआई का स्वागत करते हैं. जाँच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता. उन्होंने लिखा कि ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें. हम दोनों के ऊपर झूँठे आरोप हैं. कोर्ट में सच सामने आ जाएगा.

अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे: अरविंद केजरीवाल

जानकारी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर समेत 20 ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. मामले पर दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बयान सामने आया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है. इसे ये रोकना चाहते हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियो पर रेड और गिरफ़्तारी…75 सालों में जिसने भी अच्छे काम की कोशिश की,उसे रोका गया. इसीलिए भारत पीछे रह गया. दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे.

Undefined
मनीष सिसोदिया के घर सुबह-सुबह सीबीआई का छापा, बोले अरविंद केजरीवाल- cbi का स्वागत 4
CBI का स्वागत : अरविंद केजरीवाल

मनीष सिसोदिया के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी. CBI का स्वागत है. पूरा cooperate करेंगे. पहले भी कई जाँच/रेड हुईं। कुछ नहीं निकला. अब भी कुछ नहीं निकलेगा.

आबकारी नीति मामले में छापेमारी

CBI अधिकारी के हवाले से न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि CBI ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित दिल्ली-NCR में 21 स्थानों पर छापे मारे हैं. आबकारी नीति मामले में दिल्ली समेत 7 राज्यों में 21 जगहों पर तलाशी की जा रही है। मनीष सिसोदिया समेत 4 लोकसेवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें