पटना. भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा है कि विशेष सर्वेक्षण को समय पर पूरा करने के लिए 2745 पदों पर जल्द ही विज्ञापन निकाल कर रिक्तियां निकाली जायेंगी. रोस्टर क्लीयरेंस का काम चल रहा है. संविदा आधारित इन पदों में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 103 पद, कानूनगो के 257 पद, विशेष सर्वेक्षण अमीन के 2018 पद, लिपिक के 145 पद और संविदा अमीन के 222 पद शामिल हैं. मंत्री आलोक मेहता ने यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गुरुवार को दी.
आत्म निर्भर भारत वोकल फॉर लोकल के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमइ) में प्रदेश के सभी जिलों में 535 जिला संसाधन सेवी (डीआरपी) नियुक्त किये जायेंगे. उद्योग विभाग के खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय ने नियुक्ति की कवायद शुरू कर दी है. ऐसी नियुक्तियां पहली बार की जा रही हैं. ये खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को प्रोत्साहित करने में भूमिका निभायेंगे. इनको इस कार्य के बदले स्थायी वेतन, यात्रा भत्ता और अन्य खर्च काप्रावधान नहीं है. लाभार्थियों को उपलब्ध करायी गयी सहायता के आधार पर 20 हजार रुपये पारिश्रमिक दिया जायेगा. इसके लिए आवेदन की तारीख 20 अगस्त रखी गयी है. इनके लिए विभाग ने चार तरह की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की है.
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सहायक अंकेक्षण अधिकारी के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में पटना में 17,927 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा 20 अगस्त 2022 को होगी. पटना जिला प्रशासन ने दावा किया है कि इसे स्वच्छ, कदाचाररहित व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जायेगी. इसके लिए 34 स्टैटिक दंडाधिकारी व 15 जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष में सात सुरक्षित दंडाधिकारियों को मुस्तैद रखा गया है. इसके साथ ही सेंटरों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है.
परीक्षा एकल पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होगी. पटना जिले में परीक्षार्थियों की कुल संख्या 17,927 है. जिले में यह परीक्षा 31 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सभी केेंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को बिहार लोक सेवा आयोग से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन करने को कहा है. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगा तथा अंतिम प्रवेश 11 बजे तक होगा. 11 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.