10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri : बिहार स्वास्थ्य विभाग में बहाली प्रक्रिया जारी, जल्द मिलेगी 25 हजार को नौकरी

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 12771 पदों को लेकर बहाली का विज्ञापन जारी किया गया है. एक सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से इन पदों पर तेजी से चयन की प्रक्रिया आरंभ की जाये तो12 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति संभव हो जायेगी

स्वास्थ्य विभाग जल्द ही राज्य में 25 हजार को रोजगार देने जा रहा है. विभाग ने नये लोगों को रोजगार देने की तैयारी कर ली है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से नेशनल स्वास्थ्य मिशन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्थायी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है. नियुक्ति में किसी प्रकार की अड़चन नहीं आयी, तो छह माह में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.

2020-21 में एनएचएम के तहत 9698 पदों पर निकली थी नियुक्ति 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से वर्ष 2020-21 में एनएचएम के तहत 9698 पदों का विज्ञापन जारी किया गया था. इन पर नियुक्ति के लिए 9322 कर्मियों का चयन हो चुका है. इसमें 8517 पदों पर एएनएम की नियुक्ति होनी है. 579 पदों पर काउंसलर की बहाली होनी है. इसके आधार पर जिला कम्युनिटी मोबलाइजर के 26 पदों पर कर्मियों का भी चयन किया गया है. क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट के पद पर छह तथा साइकेट्रिक सोशल वर्कर के चार पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.

आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति की सभी प्रक्रिया पूरी

सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर के पद पर पूरे राज्य में 190 कर्मियों का चयन किया गया है. विभाग की ओर से 9322 कर्मियों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. अब इनको विभिन्न जिलों के अस्पतालों में पदस्थापित करने की तैयारी हो रही है. इसी प्रकार से राज्य में 25 वर्षों बाद 3270 पदों पर आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति की सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग इनकी कुछ अड़चनों को दूर कर इन पदों पर भी नियुक्ति अविलंब कर सकता है.

Also Read: सिवान में दो ज्वेलर्स के पास सर्वे के लिए पहुंची आयकर की टीम और शुरू कर दी छापेमारी
12,771 पदों के लिए निकला है विज्ञापन

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 12771 पदों को लेकर बहाली का विज्ञापन जारी किया गया है. एक सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से इन पदों पर तेजी से चयन की प्रक्रिया आरंभ की जाये तो, 12 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति संभव हो जायेगी. स्वास्थ्य विभाग में जिन पदों पर स्थायी नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया गया है, उसमें 10709 नियमित एएनएम का पद, नियमित 803 एक्स-रे-टेक्नीशियन का पद, नियमित 1096 ओटी असिस्टेंट का पद और नियमित 163 इसीजी टेक्नीशियन का पद शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें