रांची : झारखंड सरकार ने 6 IAS ऑफिसर्स की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार को ऊर्जा विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही श्री कुमार अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, रांची तथा प्रबंध निदेशक, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, रांची के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है.
राहुल पुरवार और कृपानंद झा की ट्रांसफर-पोस्टिंग
पदस्थापना की प्रतीक्षा में बैठे राहुल कुमार पुरवार को अगले आदेश तक सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखंड के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के सचिव कृपानंद झा को स्थानांतरित करते हुए महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है. श्री झा अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
चंद्रशेखर की ट्रांसफर-पोस्टिंग, मुकेश कुमार को अतिरिक्त प्रभार
पदस्थापना की प्रतीक्षा में बैठे चंद्रशेखर को अगले आदेश तक गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. वहीं, आदिवासी कल्याण आयुक्त मुकेश कुमार को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार के उपाध्यक्ष के तौर पर अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
Also Read: नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अधिसूचना पर रोक, CM हेमंत सोरेन के निर्णय पर जनजातीय समुदाय में खुशीअंजली यादव प्रबंध निदेशक, झारखंड पर्यटन विकास निगम के अतिरिक्त प्रभार में
झारखंड पर्यटन के निदेशक अंजली यादव अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ प्रबंध निदेशक, झारखंड पर्यटन विकास निगम के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी. इसके साथ ही अंजली यादव परीक्षा नियंत्रक, झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं.
IAS ऑफिसर्स : कहां थे : कहां गये
अविनाश कुमार : प्रधान सचिव- महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग : प्रधान सचिव, ऊर्जा विभाग
राहुल कुमार पुरवार : पदस्थापना की प्रतीक्षा में : सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग
कृपानंद झा : सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग : सचिव- महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग
चंद्रशेखर : पदस्थापना की प्रतीक्षा में : सचिव- गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग
मुकेश कुमार : आदिवासी कल्याण आयुक्त : उपाध्यक्ष, रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (अतिरिक्त प्रभार)
अंजली यादव : निदेशक, पर्यटन : प्रबंध निदेशक, पर्यटन (अतिरिक्त प्रभार)
Posted By: Samir Ranjan.