21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक राजन तिवारी गिरफ्तार, लंबे समय से बिहार और यूपी पुलिस कर रही थी तलाश

पूर्व बाहुबली विधायक राजन तिवारी से जुड़ी आ रही है. राजन तिवारी को पुलिस ने रक्सौल इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी की पुष्टि मोतिहारी एसपी कुमार आशीष ने की है. मोतिहारी पुलिस की मदद से उत्तरप्रदेश पुलिस ने राजन तिवारी को हरैया ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

पटना. पूर्व बाहुबली विधायक राजन तिवारी से जुड़ी आ रही है. राजन तिवारी को पुलिस ने रक्सौल इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी की पुष्टि मोतिहारी एसपी कुमार आशीष ने की है. मोतिहारी पुलिस की मदद से उत्तरप्रदेश पुलिस ने राजन तिवारी को हरैया ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस की टीम राजन तिवारी को गिरफ्तार करने के लिए यहां आयी थी. इस कार्रवाई में बिहार पुलिस ने उनकी मदद की है.

रक्सौल के हरैया में छुपे होने की मिली सूचना

बिहार पुलिस को सूचना थी कि राजन तिवारी रक्सौल के हरैया ओपी क्षेत्र में छुपा है. इसके बाद हरैया ओपी अध्यक्ष की मदद से उत्तरप्रदेश की पुलिस ने पूर्व विधायक राजन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस उन्हें अपने साथ ले जाने के लिए आगे की प्रक्रिया में जुट गई है.

राजन तिवारी के खिलाफ यूपी में कई मामले दर्ज

जानकारी के मुताबिक़ गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजन तिवारी के खिलाफ यूपी में कई मामले दर्ज है. बताया जा रहा है कि बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी नेपाल भाग रहे थे. इसी दौरान नेपाल बॉर्डर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गिरफ्तारी हरैया थानाध्यक्ष ने की है.

25 हजार के इनामी हैं राजन

पूर्व विधायक राजन तिवारी 25 हजार के इनामी हैं. वे मोतिहारी के गोबिंदगंज के पूर्व विधायक हैं. दिसम्बर 2005 में यूपी कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. यूपी का डॉन प्रकाश शुक्ला और राजन तिवारी के साथ चार अपराधियों पर गोरखपुर के कैंट थाना में 15 मई 1998 को गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी.

17 साल से कोर्ट में पेशी पर नहीं

उत्तरप्रदेश में राजन तिवारी की सक्रियता को देख शिकंजा कसते हुए उप्र डीजीपी मुख्यालय ने प्रदेश के 61 माफिया की सूची में उसका नाम शामिल कर लिया. जोन कार्यालय से राजन पर दर्ज मुकदमे की जांच शुरू हुई तो पता चला कि गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी 17 साल से वह कोर्ट में पेशी पर नहीं आ रहा. एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने राजन को गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश करने के लिए सीओ कैंट श्याम विंद के नेतृत्व में टीम बनायी. जिसमें प्रभारी निरीक्षक कैंट, एसओजी व सर्विलांस की टीम शामिल हैं.

यूपी-बिहार दोनों जगह राजन तिवारी का रहा खौफ

राजन तिवारी की तलाश यूपी और बिहार दोनों जगह की पुलिस को थी. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्में राजन तिवारी ने कॉलेज के वक्त से ही अपराध की राह पकड़ ली थी. यूपी के कुख्यात गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला का गैंग ज्वाइन कर राजन तिवारी ने जवानी के दिनों में साफ कर दिया था कि वह इसी राह पर चलेंगे. पहली बार राजन तिवारी राष्ट्रीय स्तर पर तब फेमस हुए जब यूपी सरकार के विधायक रहे वीरेंद्र प्रताप शाही पर हमले में उनका नाम आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें