पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधायक बीमा भारती पर खासे नाराज हैं. बीमा भारती के ताजा बयान के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वो गलत बोल रही हैं. बीमा भारती ने जो आरोप लगाये हैं, वह सही नहीं है. हर किसी को मंत्री नहीं बनाया जा सकता है. भारती ने गलत बात कह रही है. उन्होंने कहा कि बीमा भारती को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए. सीएम नीतीश ने कहा कि हमने बीमा भारती को इतनी इज्जत दी, लेकिन बीमा भारती ने गलत बात की.
उन्होंने कहा कि बीमा भारती को पढ़ना-लिखना नहीं आता था. मैंने इसके बावजूद उन्हें मौका दिया. सरकार का कामकाज सब सिखाया, लेकिन आज सब भूल गयी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमा भारती से बात की जायेगी, उन्हें समझाया जायेगा. इसके बावजूद अगर वो नहीं समझती हैं तो पार्टी उनपर उचित कार्रवाई करेगी. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि ऐसी बयानबाजी पर पार्टी किसी प्रकार की नरमी बरतने को तैयार नहीं है. पहले हम उन्हें प्रेम से समझाएंगे अगर फिर भी उनको समझ नहीं आएगा तो फिर जो उन्हें करना हो करें.
रुपौली से जदयू विधायक बीमा भारती ने इस्तीफे की पेशकश करते हुए कल मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीमा भारती ने आरोप लगाते हुए कहा कि लेसी सिंह चुनावों के समय पार्टी विरोधी काम करती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गलत लोगों को कैबिनेट में जगह दी गयी है. हत्या के आरोपी को सरकार में मंत्री बनाया गया.
बीमा भारती ने मांग की कि लेसी सिंह को हटाया जाए. बता दें कि कैबिनेट विस्तार में खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बनाया गया है. बीमा भारती ने धमकी दी थी कि अगर नीतीश कुमार ने लेसी सिंह को कैबिनेट से नहीं हटाया तो वे विधायक पद से इस्तीफा दे देंगी और सीएम आवास के बाहर धरने पर भी बैठ जायेंगी.
बीमा भारती जनता दल यूनाइटेड के पहली विधायक हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट में शामिल मंत्रियों के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है. पांच बार की विधायक बीमा भारती को लेसी सिंह का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है. दोनों ही पूर्णिया से हैं. इससे पहले ही राष्ट्रीय जनता दल कोटे से कार्तिकेय सिंह को सरकार में शामिल करने और कानून मंत्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.