Lucknow News: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में आरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होगी. अर्जी पर आज होने वाली सुनवाई को लेकर कोर्ट ने 11 अगस्त को आदेश दिया था. मामले की सुनवाई जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच कर रही है.
इससे पहले आरोपी आनंद गिरि ने खुद को निर्दोष बताते हुए जमानत अर्जी दाखिल की है. शिकायतकर्ता अमर गिरि ने हलफनामा दाखिल कर कहा है कि वह एफआईआर पर बल नहीं देना चाहते. सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील संजय यादव ने कोर्ट से कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश बहस करेंगे. मामले में याची की ओर से बहस पूरी हो चुकी है. शिकायतकर्ता महंत स्व. नरेंद्र गिरि के शिष्य अमर गिरि ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि वह एफआईआर पर बल नहीं देना चाहते. विचारण कोर्ट में हलफनामा दाखिल करेंगे कि केस वापस लिया जाए.
उन्होंने कहा घटना के दिन वे बड़े हनुमान मंदिर में थे. जानकारी प्राप्त होने पर बाघंबरी गद्दी आए. उन्होंने केवल महाराज जी के ब्रह्मलीन होने की सूचना दी. एफआईआर पर कार्रवाई नहीं चाहते. फिलहाल मामले में 18 अगस्त यानी आज बहस होगी.
बता दें, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की 21 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनका शव बांघबरी मठ में फंदे से लटका मिला था. उनके कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें आनंद गिरि, आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया गया था. सुसाइड नोट में, बलबीर गिरि को बाघंबरी मठ का उत्तराधिकारी बनाने की बात लिखी गई थी.