मुजफ्फरपुर. सेना में नौकरी करने वालों के लिए एक सुनहरा मौका है. बिहार रेजिमेंट ने रिलेशनशिप बहाली प्रक्रिया शुरू की है. यह पूरी प्रक्रिया अग्निवीर स्कीम के तहत होगी. इसमे अग्निवीर जीडी, क्लर्क और ट्रेड्समैन 10वीं पास) के लिए सेना में अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका है. बिहार रेजिमेंटल सेंटर दानापुर स्थित बहाली मैदान में भर्ती प्रक्रिया की जाएगी. पूरे बिहार रेजिमेंट में कार्यरत या रिटायर्ड सैनिकों के पुत्र या भाई शामिल हो सकेंगे.
18 अगस्त को खेलकूद कोटा के आधार पर बहाली की प्रक्रिया की जाएगी. वहीं 19, 20 और 21 से 25 अगस्त को अग्निवीर जीडी, क्लर्क और ट्रेड्समैन (10वीं पास) के लिए प्रक्रिया की जाएगी. अभ्यर्थी को सुबह चार बजे ही दानापुर स्थित भर्ती ग्राउंड में पहुंचना है. वहां ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इसके बाद शारीरिक दक्षता की जांच होगी. बताया जाता है कि शरीरिक दक्षता जांच में सफल अग्निवीरों का मेडिकल जांच होगी. वहीं, 16 अक्टूबर को सीइइ यानी लिखित परीक्षा होगी.
इन सभी जगहों पर भी बहाली की प्रक्रिया हो रही है. इसके लिए ये तिथि निर्धारित की गई है. राजपूताना रायफल – 30 अगस्त तक, पंजाब रेजिमेंट – 23 से 26 अगस्त, बिहार रेजिमेंट – 26 अगस्त, एमआइआरसी – 21 से 30 सितंबर, जीआरसी – 29 अगस्त से 30 सितंबर, द गार्ड रेजिमेंट- 22 अगस्त से सितंबर, गोरखा रेजिमेंट सेंटर – 01 सितंबर, जेआरसी – 12 से 24 सितंबर, राजपूत रेजिमेंट सेंटर – सितंबर तक, जैक रायफल रेजिमेंट – 30 से 14 सितंबर, पारा रेजिमेंट – सितंबर के दूसरे सप्ताह में, आरमोर्ड कुप्स रेजिमेंट – 14 से 30 सितंबर तक बहाली की प्रक्रिया की जाएगी.