15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: उलबेड़िया के ड्रंपिंग ग्राउंड में 17 मानव भ्रूण मिलने से हड़कंप

West Bengal News: नगरपालिका के सफाई कर्मचारी कूड़ा फेंकने को भगाड़ गये थे. तभी उनकी नजर वहां पड़े ढेर सारे पॉलीथीन के कैरी बैग पर पड़ी. सफाईकर्मियों ने पॉलीथिन खोली, तो दंग रह गये. अंदर मानव भ्रूण रखे थे.

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला के उलबेड़िया नगरपालिका (Uluberia Municipality) के वार्ड 31 अंतर्गत बाणीतला खान पाड़ा स्थित डंपिंग ग्राउंड (भगाड़) से प्लास्टिक की थैली में रखे 17 मानव भ्रूण मिलने से खलबली मच गयी. इन भ्रूणों में से 10 कन्या व 6 बालकों के हैं. ये भ्रूण तीन से पांच माह के बताये जा रहे हैं. खबर पाकर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंची. पुलिस ने सभी भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

स्वास्थ्य विभाग व पुलिस ने शुरू की जांच

कहा जा रहा है कि गर्भपात के बाद भ्रूणों को वहां डंप किया गया है. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. नगरपालिका की ओर से एक जांच कमेटी भी गठित की गयी है. मंगलवार को नगरपालिका के सफाई कर्मचारी कूड़ा फेंकने को भगाड़ गये थे. तभी उनकी नजर वहां पड़े ढेर सारे पॉलीथीन के कैरी बैग पर पड़ी. सफाईकर्मियों ने पॉलीथिन खोली, तो दंग रह गये. अंदर मानव भ्रूण रखे थे.

Also Read: रिटायरमेंट के 3 साल बाद शुरू नहीं हुई पेंशन, शिक्षारत्न से सम्मानित पूर्व प्राचार्य ने कर ली आत्महत्या
जांच कमेटी ने निजी हॉस्पिटल व नर्सिंग होम को किया तलब

सफाईकर्मियों ने सबसे पहले इसकी खबर नगरपालिका के चेयरमैन अभय दास को दी. वह तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस भी पहुंची और सभी भ्रूण को कब्जे में ले लिया गया. श्री दास ने बताया कि नगरपालिका के अधीन 25 से अधिक निजी अस्पताल व नर्सिंग होम हैं. संभव है गर्भपात कराने के बाद भ्रूण यहां फेंक दिये गये हों. जांच कमेटी अपने काम में लग गयी है. 22 अगस्त को निजी अस्पताल व नर्सिंग होम के अफसरों को बुलाया गया है.

ग्रामीण पुलिस एसपी ने कहा- होगी कड़ी कार्रवाई

वहीं, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निताई चरण मंडल ने कहा कि इतने सारे मानव भ्रूण का एक साथ मिलना चिंताजनक है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस व उलबेड़िया ग्रामीण अस्पताल के डॉक्टर जांच कर रहे हैं. वहीं, ग्रामीण पुलिस की एसपी स्वाति भंगालिया ने कहा कि बरामद मानव भ्रूण को उलबेड़िया अस्पताल में रखा गया है. मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें