20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fact Check: आधार कार्ड पर 478000 रुपये का लोन दे रही है केंद्र सरकार? जानें क्या है वायरल मैसेज का सच

आधार कार्ड से लोन देने वाला मैसेज तेजी से वायरल होने के बाद पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने इसकी पड़ताल की. पड़ताल में टीम ने पाया कि मैसेज पूरी तरह से गलत और भ्रमित करने वाली है. पीआईबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वायरल मैसेज को शेयर किया और लोगों को आगाह किया कि यह मैसेज पूरी से फेक है.

आधार कार्ड को लेकर इस समय एक खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आधार कार्ड पर सभी लोगों को 478000 रुपये का कर्ज दे रही है. मैसेज वायरल में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जाना है.

वायरल मैसेज में पीएम मोदी की तस्वीर

वायरल मैसेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर आधार कार्ड के लोगो के साथ इस्तेमाल किया गया है. मैसेज में साफ लिखा गया है कि सरकार दे रही है सभी आधार वालों को 478000 रुपये का कर्ज. ऑनलाइन आवेदन करें.

Also Read: UIDAI: आधार कार्ड से जुड़ी हर समस्या का अब मिनटों में समाधान, जानें क्या है आसान तरीका

क्या है वायरल मैसेज का सच

आधार कार्ड से लोन देने वाला मैसेज तेजी से वायरल होने के बाद पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने इसकी पड़ताल की. पड़ताल में टीम ने पाया कि मैसेज पूरी तरह से गलत और भ्रमित करने वाली है. पीआईबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वायरल मैसेज को शेयर किया और लोगों को आगाह किया कि यह मैसेज पूरी से फेक है और इसे कहीं भी शेयर न करें.

व्यक्तिगत/वित्तीय विवरण साझा करने से बचें

आज कल तेजी से साइबर अपराध बढ़‍ता जा रहा है. साइबर अपराधी रोजाना नयी-नयी तरकीब लगाकर लोगों से पैसे ठग रहे हैं. जिसमें सबसे अधिक मामले ऑनलाइन फ्रॉर्ड के आ रहे हैं. इसलिए हमेशा यह सुझाव दिया जाता है कि कभी भी अपना व्यक्तिगत/वित्तीय विवरण किसी के साथ साझा न करें. अकसर यह देखा गया है कि साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को अपनी जाल में फंसाते हैं. लोग भी आसानी से उनकी जाल में फंस जाते हैं और अपने बैंक की पूरी जानकारी साइबर अपराधी के साथ शेयर कर देते हैं. जब धोखाधड़ी की घटना होती है, तो फिर लोगों को होश आता है और फिर हाथ मलते रह जाते हैं. इसलिए हमेशा सतर्क रहें और बैंक ओटीपी और कागजात कभी भी शेयर न करें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें