21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu & Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों पर आतंकियों का हमला, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शोपियां में पुलिस और एसएफ के जवानों द्वारा तलाशी अभियान चलाई जा रही थी. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला कर फरार होने में कामयाब रहें.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया और बलों की घेराबंदी से बचकर फरार हो गए. कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी. पुलिस के ट्वीट के अनुसार, सुरक्षा बलों ने शोपियां के कुटपोरा में तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी के दौरान आतंकियों ने सर्च पार्टी पर ग्रेनेड फेंके और अंधेरे के फायदा उठाते हुए भाग निकले.


भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शोपियां में पुलिस और एसएफ के जवानों द्वारा तलाशी अभियान चलाई जा रही थी. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला कर फरार होने में कामयाब रहें. सुरक्षाबलों ने एक घर के अंदर ठिकाने का भी भांडाफोड़ किया है, जहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किेए गए हैं.

सीआरपीएफ के बंकर पर फेंका ग्रेनेड

बताते चले कि आतंकवादियों ने शोपियां में हमले तेज कर दिए हैं. इससे पहले, आतंकियों ने जिले में सोमवार शाम को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक बंकर पर भी ग्रेनेड फेंका था, हालांकि विस्फोट से कोई नुकसान नहीं हुआ. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों ने रात करीब नौ बजे शोपियां जिले के इमामसाहिब इलाके के मनिहाल बटपोरा में स्थित सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) के बंकर पर ग्रेनेड फेंका. उन्होंने बताया कि ग्रेनेड निशाने पर नहीं लगा और सड़क किनारे फटा, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ.

Also Read: Target Killing: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला, एक कश्मीरी हिंदू की मौत
घाटी में एक कश्मीरी पंडित की हत्या 

आतंकियों ने बीते दिनों शोपियां जिले में दो कश्मीरी पंडितों पर हमला किया था, जिसमें एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सुनील कुमार के तौर पर हुई है. वहीं पिंटू कुमार हमले में घायल हो गए. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, शोपियां जिले के चोटीपुरा में सेब के एक बाग में आतंकवादियों ने नागरिकों पर हमला किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें