12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद के 50 प्रतिशत मंत्रियों का संबंध राजनीतिक घरानों से, नयी कैबिनेट में समाजवाद पर भारी पड़ा वंशवाद

महागठबंधन की नयी सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुल 33 मंत्री बने हैं. इनमें 12 ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार मंत्री बनने का मौका मिला है. कैबिनेट में शामिल राजद के 17 में सात मंत्रियों का संबंध राज्य की राजनीति में स्थापित राजनीतिक घरानों या परिवारों से है.

पटना. महागठबंधन की नयी सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुल 33 मंत्री बने हैं. इनमें 12 ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार मंत्री बनने का मौका मिला है. नयी कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत पांच विधान पार्षद भी हैं, जबकि पहली बार विधानमंडल का सदस्य बनने वाले भी छह लोग भी मंत्री बने हैं. कैबिनेट में शामिल राजद के 17 में सात मंत्रियों का संबंध राज्य की राजनीति में स्थापित राजनीतिक घरानों या परिवारों से है.

राजद के पांच अन्य मंत्री भी पुराने राजनीतिक परिवारों से

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बेटे हैं. इसके अलावा राजद के पांच अन्य मंत्री भी पुराने राजनीतिक परिवारों से हैं. मंत्रिमंडल में सबसे उम्रदराज मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव हैं. चुनाव आयोग काे दिये गये शपथपत्र के मुताबिक श्री यादव की मौजूदा उम्र 76 साल है. वहीं, सबसे कम उम्र के मंत्री तेजप्रताप यादव हैं, जिनकी उम्र 32 साल है.

पूर्व मंत्रियों के बेटे भी बने मंत्री

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष सुमन भी मंत्री बनाये गये हैं. उनके अलावा जदयू के अशोक चौधरी, सुनील कुमार, निर्दलीय सुमित कुमार सिंह और राजद के सुधाकर सिंह ऐसे मंत्री हैं, जिनके पिता भी मंत्री रह चुके हैं. अशोक चौधरी के पिता महावीर चौधरी, मद्यनिषेध मंत्री सुनील कुमार के पिता चंद्रिका राम, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के पिता नरेंद्र सिंह मंत्री रहे थे.

कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष है

कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह लालू-राबड़ी सरकार में लंबे समय तक मंत्री रह चुके हैं. वह बक्सर से सांसद भी रहे हैं. फिलहाल वह राजद के प्रदेश अध्यक्ष हैं. कैबिनेट में शामिल आलोक कुमार मेहता के पिता तुलसी दास मेहता भी राज्य सरकार में एक अरसे तक मंत्री रहे थे. अनीता देवी के ससुर जंगी सिंह कर्पूरी मंत्रिमंडल के सदस्य भी रहे थे. यही नहीं, अनीता देवी के पति आनंद मोहन सिंह भी राज्य सरकार में मंत्री रहे थे. इसी तरह कुमार सर्वजीत के पिता राजेश कुमार गया के सांसद रहे थे और समीर महासेठ के पिता राजकुमार महासेठ भी पूर्व की मंत्रिपरिषद में शामिल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें