14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में BDO ने किया सरकारी अनाज की कालाबाजारी का खुलासा, गेहूं-चावल के साथ बालू-कंकड़ जब्त

पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड में सरकारी अनाज की कालाबाजारी का बीडीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी ने खुलासा किया. इस दौरान 55 बोरा सरकारी अनाज, 2 बोरा गेहूं और 14 बोरे में बालू और कंकड़ के अलावा, एफसीआई का 2500 खाली बोरा को जब्त किया गया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Palamu news: पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड में सरकारी अनाज की कालाबाजारी का प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी ने खुलासा किया. इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रतन कुमार सिंह ने हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, निरीक्षण के दौरान 55 बोरा सरकारी अनाज, 2 बोरा गेहूं और 14 बोरे में बालू और कंकड़ के अलावा, एफसीआई का 2500 खाली बोरा को जब्त किया गया.

बीडीओ ने कराई प्राथमिकी दर्ज

वहीं, दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि बीते 14 अगस्त की रात गुप्त सूचना मिली थी कि जपला दंगवार मुख्य पथ के मंच सरोवर मंदिर के बगल में स्थित एक ट्रक से सरकारी अनाज दुकान में रखा जा रहा है, सूचना के आधार पर जब उक्त स्थल पर टीम पहुंची तो दुकान के सटर में ताला लगा हुआ था और दुकान के पास कुछ अनाज भी गिरा हुआ था. फिर इसके बाद अंचल अधिकारी हुसैनाबाद प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी, थाना के एएसआई बादल की मौजूदगी में दुकान का ताला तोड़ गया और दुकान का निरीक्षण किया गया. जहां निरीक्षण के दौरान 55 बोरा सरकारी अनाज, 2 बोरा गेहूं और 14 बोरे में बालू और कंकड़ के अलावा, एफसीआई का 2500 खाली बोरा पाया गया. बालू और कंकड मिलने से साफ प्रतीत हो रहा है की दुकान से उक्त लोगों को सरकारी अनाज में कंकड़ और बालू मिलाकर दुकान से अवैध धंधा किया जा रहा है.

Also Read: Human Trafficking के शिकार होने से बची दुमका की दो बच्चियां, पुलिस ने चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द

पुलिस ने की जांच शुरू

इस संबंध में हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश ने बताया की हुसैनाबाद बीडीओ द्वारा इस कालाबाजारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है और इस धंधे में संलिप्त लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी.

रिपोर्ट: नौशाद, पलामू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें