17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Android 13 को इन स्मार्टफोन्स के लिए किया गया रोलआउट, जानें क्या होगा खास

Google ने अपने Pixel स्मार्टफोन्स के लिए Android 13 सर्विस को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो Android 13 काफी स्टेबल होने के साथ ही फीचर लोडेड भी है. कंपनी ने इसके डेवलपर प्रीव्यू वर्जन को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया था.

Android 13 For Pixel Smartphones: Google ने एंड्रॉयड यूजर्स को ध्यान में रखते हुए Android 13 का अपडेट जारी कर दिया है. फिलहाल Android 13 का सपोर्ट केवल Google Pixel स्मार्टफोन्स को ही दिए जा रहे हैं. Android 13 में Android 12 की तुलना में ज्यादा फीचर्स और स्टेबिलिटी भी देखने को मिल जाता है. Android 13 में अब यूजर्स पहले से ज्यादा बेहतर कस्टमाइजेशन कंट्रोल, प्राइवेसी कंट्रोल और दो एंड्रॉइड डिवाइस के बीच ज्यादा बेहतर ऑपरेशन जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं. तो चलिए Android 13 से जुड़ी सभी बातें विस्तार से जानते हैं.

Android 13 Features

Android 13 के सबसे मुख्य खूबी की बात करें तो वह इसका कस्टमाइजेशन फ्लेक्सिबिलिटी है. Android 13 में अब यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर ऑपरेटिंग सिस्टम और इंटरफ़ेस को ज्यादा बेहतर तरीके से कस्टमाइज कर सकेंगे. Google ने Android 13 के बारे में बताते हुए कहा कि अब यूजर्स अपने फोन की वॉलपेपर थीम से मेल खाने के लिए Non-Google ऐप्स को बेहतर तरीके से कस्टमाइज कर सकेंगे. इस नए अपडेट में अब गूगल ने मीडिया प्लेयर को भी अपडेट किया है. इस अपडेट के बाद अब यूजर्स म्यूजिक या पॉडकास्ट के आधार पर लुक और फील को तैयार कर सकेंगे. यह कंपनी के मटेरियल यू डिजाइन का ही हिस्सा है.

Android 13 के साथ अब आपको पहले से बेहतर डिजिटल वेलबींग फीचर का भी सपोर्ट भी मिलने वाला है. बता दें Android 13 की मदद से यूजर्स बेडटाइम मोड को वॉलपेपर डिमिंग और डार्क थीम के साथ कस्टमाइज कर सकेंगे. इन फीचर्स की मदद से अब यूजर्स के आंखों को अंधेरे में काम करने में भी आसानी होगी.

Android 13 में यूजर्स को अब अपने स्मार्टफोन में भाषा बदलने में भी आसानी होगी। इसके लिए आपको कुछ करने की जरुरत नहीं होगी आपको सिर्फ अपने सिस्टम के लिए एक भाषा चुनना होगा और बाकि सभी ऐप्स का इस्तेमाल अपने हिसाब से दूसरे भाषा में भी कर सकेंगे. बता दें Android 13 सिक्योरिटी के मामले में भी पहले से ज्यादा बेहतर होने वाली है. अब यूजर्स को अपने फोटो और वीडियो को चुन कर रख सकते हैं जिन्हे आप किसी और ऐप के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं.

इन स्मार्टफोन्स को मिला अपडेट

Google का यह नया अपडेट Pixel 4, Pixel 4A, Pixel 5, Pixel 5A, Pixel 6, Pixel 6A और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन्स को दिया गया है. Android 13 अपडेट जल्द ही दूसरे कंपनियों को भी मिलने वाला है. बता दें इस साल के अंत तक Android 13 अपडेट Samsung, HMD Global (Nokia), Asus, Motorola, OnePlus, iQOO और Oppo को भी मिलने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें