नतीश कुमार व तेजस्वी यादव की महागठबंधन की सरकार में मधेपुरा से राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने दूसरी बार मंत्री पद की शपथ ली. इस बार प्रो. चंद्रशेखर को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. जबकि 2015 में महागठबंधन-1 की सरकार में प्रो. चंद्रशेखर आपदा मंत्री बनाए गए थे. बता दें कि राजद नेता प्रो. चंद्रशेखर ने मधेपुरा से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले विधायक प्रो. चंद्रशेखर को शिक्षा मंत्री बनाए जाने पर महागठबंधन व राजद कार्यकताओं के साथ मधेपुरा में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
-
2010 में पहली बार विधायक बने थे प्रो. चंद्रशेखर
-
लगातार तीन बार मधेपुरा से जीत दर्ज कर चुकें हैं प्रो. चंद्रशेखर
-
2015 में महागठबंधन-1 में तेजस्वी ने आपदा मंत्री बनाया था
-
2020 में जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल व जाप सुप्रीमों पप्पू यादव को हराया था
-
वर्तमान में प्रो. चंद्रशेखर की उम्र लगभग 61 वर्ष है
-
राजद नेता की शैक्षणिक योग्यता पोस्ट ग्रेजुएट (साइंस) है
-
2020 के चुनावी हलफनामे के अनुसार राजद नेता की कुल संपत्ति 2,28,44 711
-
चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके खिलाफ एक भी आपराधिक केस दर्ज नहीं है
-
2010 में पहली बार विधायक बने थे प्रो. चंद्रशेखर
गौरतलब है कि राजद विधायक साल 2010 में पहली बार विधायक चुने गए थे. उन्होंने उस दौरान जदयू प्रत्याशी रहे रमेंद्र कुमार रवि को 11 हजार से अधिक मतों से हराया था. दूसरी बार उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार विमल को 37 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था. जबकि 2020 में प्रो. चंद्रशेखर ने जाप सुप्रीमों पप्पू यादव व जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल को लगभग 15 हजार मतों से हराया था. मधेपुरा सीट से चुनाव जीतकर आए चंद्रशेखर पर चुनावी हलफनामे के मुताबिक कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं है.