18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan Petrol: पाकिस्तान में फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, 233 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा

पाकिस्तान की आर्थिक हालत धीरे-धीरे और भी ज्यादा खराब होती जा रही है. पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत एक बार फिर से बढ़ गई है. पाकिस्तान में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 233.91 रुपये से ऊपर पहुंच गई है.

Pakistan Petrol Prices : पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों (Pakistan Petrol) में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है. इसबार 6.27 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. पाकिस्तान सरकार ने अगले 14 दिनों के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की है. जिसमे पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि हुई है, वहीं सरकार ने डीजल की कीमतों में 0.51 रुपये की कटौती की है.

पाकिस्तान में बढ़े पेट्रोल के दाम

वित्त विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम की कीमतों में उतार-चढ़ाव और विनिमय दर में बदलाव के मद्देनजर, सरकार ने मौजूदा कीमतों या पेट्रोलियम उत्पादों को उपभोक्ताओं पर प्रभाव डालने के लिए संशोधित करने का फैसला किया है.” जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोल की कीमत 233.91 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत 244.44 रुपये प्रति लीटर, मिट्टी के तेल की कीमत 199.40 रुपये प्रति लीटर और हल्के डीजल तेल की कीमत 191.75 रुपये प्रति लीटर होगी. रिपोर्ट के अनुसार नई कीमतें 16 अगस्त से लागू होंगी और यह अगले पखवाड़े तक प्रभावी रहेंगी.

मिफ्ताह इस्माइल ने कही ये बात

संघीय वित्त और राजस्व मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर से पाकिस्तान में निर्धारित मौजूदा परिस्थितियों के कारण, यहां की सरकार पेट्रोलियम सब्सिडी बर्दाश्त नहीं कर पाएगी. उन्होंने आगे विस्तार से बताया कि पेट्रोलियम उत्पादों पर कोई और कर नहीं लगाया जाएगा और इस तथ्य पर जोर दिया कि पाकिस्तानी सरकार वर्तमान में सब्सिडी देकर और कोई नुकसान उठाने की स्थिति में नहीं है.

Also Read: Atal Bihari Vajpayee: अटल बिहारी वाजपेयी ने इस वजह से नहीं की शादी, जानें उनके जीवन की कुछ अनसुनी बातें
पेट्रोल की कीमतों के पीछे ये था सरकार का तर्क

आपको बता दें कि पाकिस्‍तान पहले से ही बदहाली की कगार पहुंच हुआ है. यहां दिन-प्रतिदिन खराब होती अर्थव्‍यवस्‍था से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार ने पेट्रोल की कीमतों को बढ़ाने के पीछे की वजह बताया कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों और एक्‍सचेंट रेट में आ रहे बदलाव के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. सरकार पेट्रोल पर 20 रुपये प्रति लीटर और हाईस्‍पीड डीजल पर 10 रुपये की लेवी ले रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें