19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Cabinet Expansion:31 विधायकों ने मंत्री पद की ली शपथ,नीतीश कुमार ने कहा आज ही होगी विभागों की घोषणा

शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि थोड़ी देर में हर किसी के विभाग की भी घोषणा हो जाएगी. बता दें कि बिहार मंत्री मंडल विस्तार में 11 जदयू, 16 राजद, दो कांग्रेस और एक हम विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली.

पटना. बिहार में नए महागठबंधन सरकार की कैबिनेट का विस्तार हो गया है. इसमें 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. बिहार मंत्री मंडल विस्तार में 11 जदयू, 16 राजद, दो कांग्रेस और एक हम विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं, शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि थोड़ी देर में हर किसी के विभाग की भी घोषणा हो जाएगी.

विभाग की आज होगी घोषणा

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 31 विधायक और एमएलसी ने आज मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने महागठबंधन के सभी नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि थोड़ी देर में हर किसी के विभाग की भी घोषणा हो जाएगी. आज ही मैं एक बार कैबिनेट की मीटिंग भी करूंगा.

तेजस्वी ने A to Z का रखा ध्यान

बता दें कि बिहार में गठित नीतीश कैबिनेट का पहला विस्तार आज राजभवन में संपन्न हो गया. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान मंगलवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे से इन सभी लोगों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई . मंगलवार को 31 चेहरे बतौर मंत्री शपथ लिए. जदयू अपने कोटे से पुराने चेहरों को ही दोहराया है, जबकि राजद ने सभी जाति और धर्म के लोगों को कैबिनेट में प्रतिनिधत्व देने का प्रयास किया है. लालू के माई समीकरण के बाद अब तेजस्वी के A to Z नीति दिख रही है. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आनेवाले थे, लेकिन अंतिम समय में सेहत खराब होने के कारण वो पटना नहीं आ सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें