26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC को शेयरों से हुई बंपर कमाई, 18 अगस्त से हिस्सेदारों के लिए जारी करेगी लाभांश

आईआरसीटीसी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपने शेयरधारकों को अंतिम लाभांश प्रदान करने के लिए 19 अगस्त की डेट निर्धारित की है. पिछले महीने बाजार विनियामक को दी गई जानकारी में कहा था कि कंपनी की वार्षिक आमसभा (एजीएम) में घोषित लाभांश का भुगतान एजीएम के समापन के 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा.

IRCTC Latest News : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के शेयरधारकों के लिए एक अच्छी खबर है. अगर आपने आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयर खरीद रहे हैं, तो आपको जल्द ही लाभ होने वाला है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार,भारतीय रेलवे को खानपान की सेवा प्रदान करने वाली कंपनी आईआरसीटीसी को शेयरों की बिक्री से बंपर कमाई हुई है. खबर यह भी है कि आईआरसीटीसी आगामी 18 अगस्त से वित्त वर्ष 2022 के लिए अपने शेयरधारकों को लाभांश देना शुरू कर देगी.

शेयरधारकों को 75 फीसदी लाभांश देगी आईआरसीटीसी

अंग्रेजी के अखबार द मिंट की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, आज मंगलवार से भारतीय शेयर बाजारों को शुरू हुए कारोबार के दौरान इस हफ्ते आईआरसीटीसी के शेयर फोकस में बने रह सकते हैं. स्वतंत्रता दिवस की वजह से सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में अवकाश घोषित किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) अपने शेयरधारकों को करीब 75 फीसदी लाभांश दे सकती है.

एजीएम समापन के 30 दिनों के अंदर होगा लाभांश का भुगतान

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आईआरसीटीसी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपने शेयरधारकों को अंतिम लाभांश प्रदान करने के लिए 19 अगस्त की डेट निर्धारित की है. पिछले महीने बाजार विनियामक को दी गई जानकारी में कहा था कि कंपनी की वार्षिक आमसभा (एजीएम) में घोषित लाभांश का भुगतान एजीएम के समापन के 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा.

कैसे तय होती है लाभांश भुगतान की डेट

रिपोर्ट के अनुसार, आईआरसीटीसी की ओर से अपने शेयरधारकों के लाभांश जारी करने और उसके भुगतान की डेट अलग-अलग है. बता दें कि लाभांश जारी करने के लिए डेट तब तय की जाती है, जब से कंपनी की ओर से लाभांश जारी किया जाता है. वहीं, लाभांश के भुगतान की तिथि कंपनी की वार्षिक आमसभा की बैठक के बाद मंजूर की जाती है. कंपनी की ओर से पूर्व लाभांश जारी करने की तिथि अंतिम लाभांश जारी करने के लिए निर्धारित डेट के एक दिन तय की जाती है. इसीलिए आईआरसीटीसी की ओर से वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पूर्व लाभांश 18 अगस्त से जारी किया जाएगा.

किसे मिलेगा कंपनी का लाभांश

आमतौर पर किसी कंपनी के लाभांश के लिए पात्र होने के लिए निवेशकों को पूर्व-लाभांश की डेट से एक या दो दिन पहले शेयर खरीदने की आवश्यकता होती है. पूर्व-लाभांश तिथि के बाद शेयर खरीदने वाले निवेशक अन्य शेयरधारकों की तरह लाभांश के पात्र नहीं होंगे. कंपनी की 23वीं वार्षिक आमसभा 26 अगस्त को आयोजित की जाएगी और इसके समापन के 30 दिन बाद शेयरधारकों को लाभांश का भुगतान किया जाएगा.

Also Read: IRCTC Tour Plan: कश्मीर में बीताएं गर्मी की छुट्टियां, जानें आईआरसीटीसी का खास प्लान
फरवरी में घोषित लाभांश का हो चुका है भुगतान

बता दें कि आईआरसीटीसी के निदेशक मंडल ने बीते 30 मई को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए निर्धारित 1.50 रुपये इक्विटी शेयरों के लिए अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की. यह लाभांश 160 करोड़ रुपये की चुकता शेयर पूंजी का करीब 75 फीसदी है. यह अंतिम लाभांश इस साल की फरवरी में घोषित 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयरों के लाभांश के अतिरिक्त है. कंपनी की ओर से इसका भुगतान पहले ही किया जा चुका है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें