उर्फी जावेद आए दिन अपने फैशन विकल्पों की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में वो अपने पोस्ट के कारण चर्चा में आ गईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पंजाब मनोरंजन इंडस्ट्री में काम करने वाले एक व्यक्ति पर उत्पीड़न और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर उस शख्स से बातचीत का स्क्रीनशॉट भी साझा किया. उन्होंने पंजाब के कास्टिंग निर्देशक ओबेद अफरीदी ने उन्हें यौन संबंध बनाने के लिए कहा और उसे ब्लैकमेल भी किया.
उर्फी जावेद ने अपने पोस्ट में लिखा था, “तो यह शख्स मुझे लंबे समय से परेशान कर रहा है. 2 साल पहले किसी ने मेरी फोटो को मॉर्फ कर दिया और बांटना शुरू कर दिया, मैंने उस बारे में 2 साल पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी थी और मैं उस समय से नरक से गुजर रही हूं. मैंने 2 साल की एक पोस्ट भी अपलोड की थी जो अभी भी मेरी प्रोफाइल पर है.”
https://www.instagram.com/p/ChPEUKuM9LC/
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि इस आदमी को कहीं से वो तस्वीर मिल गई और मुझे वो वीडियो सेक्स करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था, उसने धमकी थी कि अगर वो ऐसी नहीं करती है तो वह इस तस्वीर को बॉलीवुड के विभिन्न पेजों पर शेयर कर देगा और मेरा करियर बर्बाद कर देगा. उन्होंने कहा कि, “हां, वह मुझे साइबर रेप करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था.”
अब इन आरोपों पर ओबेद अफरीदी का बयान सामने आया है. उन्होंने इन दावों का खंडन किया है. हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में अफरीदी ने कहा, “यह झूठ है. न मेरा नाम दिख रहा है और न ही मेरा नंबर. मैं उसके साथ बहस में नहीं पड़ना चाहता, क्योंकि उसके पास दिमाग नहीं है. मुझे अपने जीवन में शांति चाहिए. हमने कभी साथ काम किया है और यह सब अच्छा था. सिर्फ इसलिए कि दूसरे छोर से कुछ भुगतान संबंधी समस्याएं थीं, उसने ऐसा करना शुरू कर दिया. मुझे अभी तक किसी से कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला है.”
Also Read: सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हो रहा है Boycott Brahmastra, आमिर-अक्षय के बाद अब निशाने पर आये रणबीर कपूर!
वहीं उर्फी जावेद ने बताया था कि उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा, “मैंने पहली बार गोरेगांव पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. 14 दिन हो गए हैं और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है!” मैं बहुत निराश हूं. मैंने मुंबई पुलिस के बारे में कई अच्छी बातें सुनी थीं, लेकिन इस आदमी के प्रति उनका रवैया अजीब है. यह आदमी समाज और महिलाओं के लिए खतरा है. उसे स्वतंत्र रूप से जीने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.”