Gallantry Medals To Jharkhand Police: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के ऑफिसर के विजय शंकर सहित झारखंड के 14 पुलिसकर्मियों को 15 अगस्त के मौके पर पुलिस मेडल फोर गैलेंट्री (पीएमजी) अवार्ड प्रदान करने की घोषणा की गयी है. इनमें नक्सली हमले में शहीद झारखंड पुलिस के 6 जवान भी शामिल हैं.
इसके अलावा रांची जिला बल में पदस्थापित इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार को डिशटिंग्विश सर्विस के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 11 पुलिस अफसरों व कर्मियों को मेरिटोरियस सर्विस के लिए पुलिस पदक देने की घोषणा की गयी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पदक पानेवाले पदाधिकारियों, कर्मियों की सूची जारी की है.
Also Read: Jharkhand Police Leave Policy : पुलिसकर्मियों और अफसरों को नहीं मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, ये बड़ी बाधा आ रही है सामने
आइजी अभियान एवी होमकर ने बताया कि 26 जून 2018 को लातेहार के बारेसाढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया था. चार जनवरी को चतरा जिला के बोरिया नाला के पास हुई मुठभेड़ में नक्सली चंद्र सिंह भोक्ता मारा गया था. इसमें दारोगा सुशील टुडू ने वीरता का परिचय दिया था.
1- शहीद अजय कुजूर, 2- शहीद देव कुमार महतो, 3- शहीद कुंदन कुमार सिंह, 4- शहीद अजीत ओरेया, 5- शहीद परमानंद चौधरी, 6- शहीद कृष्णा प्रसाद (सभी आरक्षी). जमशेदपुर सिटी एसपी के विजय शंकर, सब इंस्पेक्टर सुशील टुडू, सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन राय, आरक्षी रंजीत कुमार, आरक्षी छोटे लाल कुमार, सब इंस्पेक्टर फागु होरो, इंस्पेक्टर लालेश्वर महतो और सब इंस्पेक्टर रामेश्वर भगत.
स्पेशल ब्रांच के डीएसपी अरविंद कुमार, डीएसपी सीसीआर जमशेदपुर अनिमेश कुमार गुप्ता, वायरलेस में पदस्थापित इंस्पेक्टर विमलकांत कुंवर, एटीएस के एएसआइ साकिर अंसारी, एटीएस के एसआइ जेम्स टोप्पो और चाईबासा जिला बल के एएसआइ रजनीश कुमार, एसटीएफ के हवलदार मुकरू सुंडी, एटीएस के हवलदार बलराम बहादुर सिंह, हजारीबाग जिला के हवलदार सुभाष धोबी, एटीएस के आरक्षी मंगल गुरुंग और जैप के आरक्षी लालू लामा.