23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day:IGIMS,PMCH-NMCH समेत सभी बड़े अस्पतालों की ओपीडी सेवा आज रहेगी बंद,इमरजेंसी के लिए अलर्ट

आज एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच-एनएमसीएच समेत सभी बड़े- छोटे अस्पतालों की ओपीडी सेवा बंद रहेगी. आकस्मिक रोगियों के उपचार की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, इससे रोगियों की परेशानी बढ़ सकती है.

पटना.आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाई जा रही है. इसको लेकर आज (सोमवार) को एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच-एनएमसीएच समेत सभी बड़े- छोटे अस्पतालों की ओपीडी सेवा बंद रहेगी. इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इसे देखते हुए डीएम-एसएसपी ने आकस्मिक रोगियों के उपचार की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.साथ ही सभी अस्पतालों के इमरजेंसी वार्ड को अलर्ट रहने को कहा गया है.

इमरजेंसी सेवा तैयार रखने को कहा गया है 

सिविल सर्जन डा. केके राय ने राजधानी के सभी बड़े अस्पतालों को पत्र लिखकर इमरजेंसी सेवा और आपरेशन थिएटर तैयार रखने को कहा है. इनमें पीएमसीएच-एनएमसीएच, गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल, इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान शामिल है. साथ ही लोकनायक जयप्रकाश नारायण, न्यू गार्डिनर, सभी अनुमंडलीय अस्पतालों के उपाधीक्षकों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा प्रभारियों को 24 घंटे इमरजेंसी सेवा देने के लिए डाक्टरों व चिकित्साकर्मियों की रोस्टर ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया है.

ओपीडी सेवा बंद रहेगी

डॉ. केके राय ने सभी स्पतालों को निर्देश दिया है कि जो भी मरीज जाएंगे, अस्पताल में उनका जरूरी उपचार किया जाएगा. हर अस्पताल में 24 घंटे डाक्टर व चिकित्साकर्मी मौजूद रहेंगे. हालांकि पीएमसीएच-एनएमसीएच समेत सभी बड़े व छोटे अस्पतालों की ओपीडी सेवा बंद रहेगी. वहीं, शहर में सभी सरकारी अस्ताल के ओपीडी बंद रहने से मरीजों को परेशानियों का सामाना पड़ रहा है. इनमें वे मरीज हैं जो दूसरे जिला से इलाज कराने के लिए पटना आए हैं. बता दें कि प्राइवेट अस्पताल की सेवा बहाल है. इमरजेंसी होने पर प्राइवेट अस्पताल भी जा सकते हैं. वहीं, सरकारी अस्पतालों में भी विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें