आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस समारोह का उत्साव लोगों के कण-कण में भरा है. बिहार का मुख्य राजकीय समारोह का आयोजन पटना के गांधी मैदान में किया गया था. सीएम नीतीश कुमार ने सुबह नौ बजे गांधी मैदान पहुंचकर ध्वजारोहण किया. सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. सीएम नीतीश कुमार ने ध्वजारोहण से पहले परेड का निरीक्षण किया. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
ध्वजारोहण के बाद नौ विभागों की झांकियां निकाली गईं. सुरक्षा को देखते हुए 51 स्थानों पर 85 मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती की गई. पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर झांकियों का प्रदर्शन बेहद खूबसूरत रहा. झांकियों का अच्छा प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान कृषि विभाग को पहला पुरस्कार दिया गया. वहीं दूसरा पुरस्कार बिहार अग्निशमन सेवा को मिला. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को तीसरा पुरस्कार दिया गया.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सभी वीर शहीदों और महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया है. इस मौके पर राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. सभी देशवासियों को राष्ट्रीय एकता, भाईचारा, सद्भावना और सामाजिक समरसता की भावना राष्ट्र के विकास के लिए दृढ़संकल्पित होना चाहिए.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं, आजादी के लिए मर मिटने वाले वीर सपूतों को नमन किया. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, विधायक तेजप्रताप यादव व सांसद मीसा भारती ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. इधर, तेजप्रताप यादव ने बिहार वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा है कि 10 लाख नौकरियों के अलावा 10 लाख अतिरिक्त नौकरीयां नई सरकार देने की घोषणा की है. यही स्वतंत्रता दिवस की खूबसूरती है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज चार चांद लगा दिया है.