Jharkhand Transport Department News: लॉकडाउन में बसों का परिचालन बंद होने की अवधि के दौरान टैक्स माफी के लिए परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी की थी. इसकी अंतिम तिथि 14 अगस्त को खत्म हो गयी. एक माह में रांची में कुल 2226 आवेदन विभाग में जमा किये गये. इनमें 1,283 आवेदन स्वीकृत किये गये, जबकि 943 आवेदन रिजेक्ट कर दिये गये. गलत वाहन नंबर समेत अन्य त्रुटियों के कारण आवेदन अस्वीकृत किये गये.
डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने कहा कि 14 अगस्त की शाम पांच बजे तक कुल 2226 आवेदन आये. 15 नवंबर 2000 के बाद झारखंड में निबंधित जितने भी व्यावसायिक वाहन हैं और टैक्स डिफॉल्टर हैं. उन पर जो पेनाल्टी लगे हैं, उसे एकमुश्त माफ करने की सरकार की योजना है. झारखंड में निबंधित इंटर स्टेट बसों का कोरोना काल के दौरान 26 मई-2021 से 31 जुलाई-2021 तक की अवधि यानी कुल 67 दिनों का टैक्स माफ किया गया है. इंटर डिस्ट्रिक्ट बसों की 26 मई 2021 से एक जुलाई 2021 तक यानी कुल 37 दिनों के टैक्स माफ किये गये हैं.
Also Read: Jharkhand Tourism: अंतरराष्ट्रीय इको टूरिज्म सेंटर के रूप में विकसित होगा बायोडायवर्सिटी पार्क
कोरोना काल के दौरान स्कूली बसों का परिचालन लंबे समय तक बंद था. एक अप्रैल-2021 से तीन फरवरी-2022 तक की अवधि यानी कुल 308 दिनों का टैक्स माफ किया गया है. इसके लिए स्कूल के प्राचार्य के माध्यम से शपथ पत्र देना था. पहले फेज में 24 मार्च- 2020 से लागू लॉकडाउन अवधि तक जिन स्कूली बसों के लिए टैक्स माफी का लाभ नहीं मिला था. वैसे ऑनर को भी योजना का लाभ मिला. सरकारी वाहनों को भी इसमें शामिल किया गया है.