पटना. पटना विश्वविद्यालय में दो राउंड तक नामांकन के बाद भी करीब दो हजार सीटें खाली हैं. यही वजह है कि थर्ड राउंड में आर्ट्स विषयों के लिए जेनरल कट ऑफ 31 अंक तक गिरा चुका है. वहीं, आरक्षित श्रेणी में भी न्यूनतम कट ऑफ 30 अंक तक गिर चुका है. हालांकि, यह कट ऑफ उन विषयों के हैं, जिनमें डिमांड पहले की अपेक्षा घटी है.
वहीं, डिमांडिंग विषयों का कट ऑफ अब भी 40 से 50 अंक के बीच चल रहा है. पहले राउंड में 2400 तो दूसरे राउंड में 500 नामांकन हुए थे. कुल 5000 हजार सीटों पर नामांकन होना है. थर्ड राउंड में भी सीटें फुल नहीं हुईं, तो चौथी मेरिट लिस्ट भी जारी की जा सकती है. इसके बाद भी अगर सीटें खाली रहीं, तो स्पॉट राउंड तक नामांकन लिया जायेगा.
पटना कॉलेज में अरबी में जेनरल कैटेगरी का कट ऑफ 31 तक गिरा है. हालांकि डिमांडिंग विषयों का कट ऑफ अभी 40 से 45 अंक के आसपास है. इसी तरह आरक्षित वर्ग का कट ऑफ 30 अंक तक गिरा है. यह मिनिमन पासिंग मार्क्स है. पटना कॉलेज में एससी वर्ग का कट आॅफ 30, जियोलॉजी में बीएन कॉलेज इडब्ल्यूएस का कट ऑफ 30 तक गिरा है.
साइंस कॉलेज में बॉटनी का 41 अंक वजियोलॉजी का कट ऑफ जेनरल में 42 तक गया है. आरक्षित वर्ग में वाणिज्य कॉलेज में बीकॉम का कट ऑफ एससी वर्ग में 31 तक डाउन हो गया है. जेनरल कैटेगरी में यह न्यूनतम कट ऑफ 51 अंक बना हुआ है.
पटना विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन के लिए आवेदन अब 25 अगस्त तक होगा. विवि ने पोर्टल को 25 तक खुला रखने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बैचलर इन फाइन आर्ट, बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस, मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस के लिए भी छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पीजी नामांकन के लिए तिथि बढ़ाने का कारण है कि अभी हाल में ही में बीए थर्ड इयर की परीक्षा का रिजल्ट विवि ने जारी किया गया है. इस वजह से विवि के ही कई छात्र फॉर्म नहीं भर पा रहे थे. इसके अतिरिक्त पीपीयू में भी स्नातक थर्ड इयर का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है.
पीयू में सेकेंड राउंड में नामांकन थोड़े कम हुए हैं, लेकिन थर्ड राउंड में सीटें फुल होंगी. अगर जरूरत पड़ी, तो चौथी लिस्ट जारी की जायेगी. ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि विवि में अधिकसे-अधिक नामांकन हों .
-प्रो राजकिशोर प्रसाद, नोडल पदाधिकारी, नामांकन वप्राचार्य, बीएन कॉलेज