11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन बीतने के बाद भी 22 फीसदी खाली रह गये बिहार के खेत, किसानों के सामने आर्थिक संकट

पटना बिहार में खेती पर मौमम की मार पड़ चुकी है. सावन बीतने के बाद भी खेत खाली रह गये हैं. स्थिति यह है कि आठ लाख 89 हजार 212 हेक्टेयर क्षेत्रफल में खेत खाली हैं. अकेले धान का 07 लाख 63 हजार 163 हेक्टेयर क्षेत्र रोपनी से वंचित रह गया है.

अनुज शर्मा. पटना बिहार में खेती पर मौमम की मार पड़ चुकी है. सावन बीतने के बाद भी खेत खाली रह गये हैं. स्थिति यह है कि आठ लाख 89 हजार 212 हेक्टेयर क्षेत्रफल में खेत खाली हैं. अकेले धान का 07 लाख 63 हजार 163 हेक्टेयर क्षेत्र रोपनी से वंचित रह गया है. जमुई में अकेले 16 फीसदी खेतों में रोपनी नहीं हो पायी. कुल मिला कर लक्ष्य के 22 फीसदी कम रोपनी हो पायी है.

सौ फीसदी लक्ष्य हासिल नहीं कर सका

खरीफ मौसम में 41 लाख 28 हजार 431 हेक्टेयर में धान, मक्का, दलहन- तिलहन आदि फसलों की बुआई की जानी थी. 12 अगस्त तक मात्र 32 लाख 39 हजार 219 हेक्टेयर खेत आच्छादित हो सके हैं. जमुई, लखीसराय, मुंगेर, नवादा, शेखपुरा, गया, भागलपुर, औरंगाबाद तथा बांका में आधा से अधिक खेत खाली हैं. किशनगंज और पूर्णिया को छोड़ कर एक भी जिला खरीफ की फसलों का सौ फीसदी लक्ष्य हासिल नहीं कर सका है.

कटिहार पहले नंबर पर जमुई सबसे पीछे

बिहार में 35 लाख 12 हजार 023 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की रोपनी का लक्ष्य तय किया गया है. 27 लाख 48 हजार 860 हेक्टयर में हुई है. धान का 78.27 फीसदी ही आच्छादन है. किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया ने धान की सौ फीसदी रोपानी कर ली है. लक्ष्य के नजरिये से देखें, तो सबसे अधिक 107 फीसदी रोपनी कर कटिहार पहले नंबर पर है. जमुई सात फीसदी रोपनी के साथ सबसे पीछे हैं. बांका में 17 ,लखीसराय 32 मुंगेर 20, नवादा 30, शेखपुरा 41, गया 42 तथा औरंगाबाद 46 फीसदी ही धान की रोपनी सके हैं.

खरीफ क्षेत्र में रोपनी से वंचित

फसल लक्ष्य आच्छादन खाली

धान 3512023 2748860 763163

मक्का 405357 335910 69447

दलहन 123852 86489 37363

तिलहन 47492 39642 7850

( रकबा हेक्टेयर में )

इन जिलों में सबसे अधिक खेत खाली

जिला लक्ष्य आच्छादन लक्ष्य प्राप्ति

जमुई 73459 11479 16 %

बांका 111134 23023 21 %

मुंगेर 48146 18624 39 %

नवादा 90050 35742 40 %

गया 195838 88289 45 %

औरंगाबाद 166113 74636 45 %

( रकबा हेक्टेयर में )

बीते 15 दिनों में फसल आच्छादन में वृद्धि

फसल लक्ष्य 27 जुलाई 22 12 अगस्त 22

मक्का 405357 170070 335910

अरहर 73744 43091 51875

उड़द 16095 4813 13690

मूंग 20173 3936 12998

अन्य 13841 2954 7925

( रकबा हेक्टेयर में )

इन जिलों में खरीफ का लक्ष्य हुआ पूरा

जिला लक्ष्य आच्छादन लक्ष्य प्राप्ति

किशनगंज 84036 83940 100 %

पूर्णिया 101068 101262 1 00 %

कटिहार 102423 101341 99 %

( रकबा हेक्टेयर में )

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें