भागलपुर: पूर्वी बिहार का सबसे बड़ी अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल एक बार फिर से सुर्खियों में है. दरअसल, अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां इलाज के नाम पर दर्द से तड़प रहे मरीज को सिर्फ एक स्लाइन पानी का बोतल चढ़ा दिया गया. और उसे उसके हाल पर तड़पने के लिए छोड़ दिया गया.
जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार को घायल को इलाज के नाम पर केवल एक बोतल स्लाइन चढ़ाकर उसे उसके हाल पर छोड़ दिया गया. अस्पातल कर्मियों की लापरवाही यही नहीं खत्म हुआ घायल मरीज को एक बेड तक नसीब नहीं हो सका. अस्पताल कर्मियों को फर्श पर तड़पते छोड़ दिया गया. मरीज घंटो फर्श पर तड़पता रहा लेकिन न तो अस्पताल के किसी कर्मी और न ही किसी डॉक्टर की नजर घायल पर पड़ी.
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल यानी JLNMCH पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है. ऐसे में सवाल उठता है कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से तो कई दावे किये जाते हैं. लेकिन सभी दावों को तस्वीरों ने शर्मसार कर दिया है. वहीं, मामला सामने आने पर अस्पताल के अधीक्षक असीम कुमार दास ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी.