20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला का बियर से था खास कनेक्शन, हर्षद मेहता के दौर में जमकर लगाया दांव

राकेश झुनझुुनवाला ने शेरय बाजार में कदम रखते ही बियर पर दांव लगाया था. यह उस समय की बात है जब हर्षद मेहता को दुनिया शेयर बाजार का बादशाह मानती थी. उनके पोर्टफोलियो में बियर के अलावा स्टार हेल्थ, टाइटन, रैलिस इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी का नाम शामिल है.

शेयर बाजार के बादशाह कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का मुंबई में रविवार सुबह निधन हो गया. वे लंबी समय से बीमार थे. उन्हें भारतीय बाजारों का बिग बुल भी कहा जाता था. बताते चले कि झुनझुनवाला ने शेयर बाजार में अपना पहला कदम रखा था, तब उन्होंने बियर पर जमकर दांव लगाते थे. यह उस समय की बात है जब हर्षद मेहता को दुनिया शेयर बाजार का बादशाह मानती थी.

बियर के अलावा इन कंपनियों में लगाई पूंजी

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में बियर के अलावा स्टार हेल्थ, टाइटन, रैलिस इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी, एग्रो टेक फूड्स, नजारा टेक्नोलॉजीज और टाटा मोटर्स के नाम भी शामिल हैं. बता दें कि जून तिमाही के अंत तक उनका 47 कंपनियों में निवेश था. टाइटन, स्टार हेल्थ, टाटा मोटर्स और मेट्रो ब्रांड्स जैसी कंपनियों में उनकी बड़ी हिस्सेदारी थी. वह हंगामा मीडिया और एप्टेक के चेयरमैन थे. वह कई कंपनियों के निदेशक मंडल में भी शामिल थे.

झुनझुनवाला देश के 48वें सबसे अमीर व्यक्ति

राकेश झुनझुनवाला ने जेट एयरवेज के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे और इंडिगो के पूर्व प्रमुख आदित्य घोष के साथ मिलकर देश की नई किफायती विमान सेवा कंपनी आकाश एयर की शुरुआत की. इस एयरलाइन ने इसी महीने मुंबई से अहमदाबाद की उड़ान के साथ अपना परिचालन शुरू किया है. झुनझुनवाला देश के 48वें सबसे अमीर व्यक्ति थे.

Also Read: Rakesh Jhunjhunwala Death: राकेश झुनझुनवाला व्हील चेयर पर क्यों आते थे नजर ? जानें वजह
राजस्थान से था खास कनेक्शन

झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को राजस्थान के परिवार में हुआ था. वह मुंबई में पले-बढ़े थे. मुंबई में उनके पिता आयकर आयुक्त थे. उन्होंने साइडेन्हेम कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की और बाद में भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) में दाखिला कराया गया. बता दें कि चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) रहे झुनझुनवाला ने कंपनियों के खातों का ऑडिट करने के बजाय दलाल पथ की राह चुनी. झुनझुनवाला ने शेरय बाजार में कदम रखते ही 1986 में टाटा टी के 5,000 शेयर 43 रुपये के भाव पर खरीदा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें